रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:रीठा साहिब से नाबालिग किशोरी को भगाने का आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार।

रीठा साहिब से नाबालिग किशोरी को भगाने का आरोपी बिलासपुर से गिरफ्तार।रीठा साहिब से 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को भगाने के आरोपी कोचंपावत पुलिस ने बिलासपुर (रामपुर) जाकर गिरफ्तार किया है। चंपावत पुलिस के मुताबिक दिनांक 7.4.2025 को रीठा साहिब गुरुद्वारा के पास से एक अज्ञात अभियुक्त 15 वर्षीय नाबालिग किशोरी को अपने झांसे में लेकर भगा ले गया था। आस पास पता करने पर तथा सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी का नाम कृष्ण सिंह पुत्र सोनू सिंह निवासी ग्राम बरी थाना पुलभटा जिला उधम सिंह नगर हाल निवासी मानपुर ओझा कृष्णा नगर शांति कॉलोनी बिलासपुर जिला रामपुर पता चला मामले में थाना रीठा साहिब में FIR संख्या 10/ 25 धारा 137 (2)1/ 96 BNS तथा 16/17 पोस्को एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। एसपी चंपावत के निर्देश पर मामले की जांच उप निरीक्षक राधिका भंडारी चौकी प्रभारी बाजार चंपावत के सुपुर्द की गई। अपहर्ता की बरामदगी तथा अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश में थानाध्यक्ष रीठा साहिब कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई पुलिस टीम द्वारा अपहर्ता नाबालिग लड़की को दिनांक 10.4.2025 को अभियुक्त कृष्ण सिंह के घर से सकुशल बरामद किया गया तथा आज दिनांक 12.4.2025 को रीठा साहब पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त कृष्ण सिंह पुत्र सोनू सिंह उम्र 22 वर्ष, निवासी को उसके घर मानपुर ओझा कृष्ण नगर शांति कॉलोनी बिलासपुर जिला रामपुर से गिरफ्तार किया गया अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। हालांकि पुलिस ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि नाबालिग युवक के संपर्क में कैसे आई ।पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट ,उप निरीक्षक देवेंद्र बिष्ट,हेड कांस्टेबल तपेंद्र जोशी ,कांस्टेबल संदीप बोरा शामिल रहे।