Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:81 लाख रुपए के गबन का आरोपी सचिव जयराम गिरफ्तार। किसानों का 53 दिन का आंदोलन लाया रंग।

Laxman Singh Bisht

Mon, Apr 28, 2025

सत्य की हुई जीत :नरेंद्र उत्तराखंडीचंपावत जिले के पाटी ब्लॉक की बहुतचर्चित बहुउद्देशीय दूबड़ साधन सहकारी समिति में 81 लाख रुपए से अधिक के घोटाले का मुख्य आरोपी सचिव जयराम पुत्र नारायण राम निवासी ग्राम दूबड़ कमलेख (पाटी)आखिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मालूम हो पाटी ब्लॉक की बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति दूबड़ा से ग्रामीणों के द्वारा समिति के माध्यम से फसली ऋण रवि एवं खरीफ की फसल के लिए लिया जाता है। समिति में जय राम सचिव के पद पर तैनात था ।उस दौरान ग्रामीणों के खाते में बड़ी गड़बड़ी होने पर ग्रामीणों द्वारा इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की गई जिसमें डीएम चंपावत के द्वारा पांच सदस्यी जांच समिति का गठन किया गया ।जांच समिति द्वारा अपनी जांच में तत्कालीन सचिव जयराम को 81 लाख 8 हजार 948 रुपए के गबन का दोषी पाया। जिसके आधार पर थाना पाटी में आरोपी सचिव के खिलाफ पुलिस ने धारा 316, 318 ,336 ,338 भारतीय न्याय संहीता के तहत मुकदमा दर्ज किया गया ।मामला गंभीर होने के चलते एसपी चंपावत अजय गणपति के द्वारा पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्त की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। एसपी के निर्देश पर सीओ चंपावत के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष पाटी ओमप्रकाश के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा आज 28 अप्रैल 2025 सोमवार को गबन के आरोपी सचिव जयराम को पाटी से गिरफ्तार कर लिया है। मालूम हो क्षेत्र के किसानों ने किसान नेता नरेंद्र उत्तराखंडी के नेतृत्व में समिति में हुए घोटाले की एसआईटी जांच तथा आरोपी सचिव की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 53 दिन आंदोलन किया था।आखिर किसानों का आंदोलन रंग लाया और आरोपी की गिरफ्तारी हुई।वही किसान नेता नरेंद्र उत्तराखंडी ने किसानों को न्याय देने के लिए डीएम चंपावत तथा एसपी चंपावत को धन्यवाद दिया। कहा अंत में सत्य की जीत हुई। पुलिस टीम में थाना अध्यक्ष पाटी ओमप्रकाश,कांस्टेबल कमलनाथ ,कांस्टेबल दीपक सिंह शामिल रहे।

जरूरी खबरें