Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: चंपावत:साइबर अपराधियों के लिए खोफ बने एसपी अजय घरों में घुस घुस कर किया गिरफ्तार 04.53 लाख रुपए लोगों के करवाए वापस

Laxman Singh Bisht

Tue, Jun 25, 2024
साइबर अपराधियों के लिए खोफ बने एसपी अजय घरों में घुस घुस कर किया गिरफ्तार 04.53 लाख रुपए लोगों के करवाए वापस एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत पुलिस ने साइबर ठगो के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए चम्पावत व टनकपुर क्षेत्र के लोगों से लगभग 04.53 लाख रू0 की ऑनलाइन ठगी करने वाले 03 साईबर ठगो को चण्डीगढ़, राजस्थान व दिल्ली राज्य से गिरफ्तार कर, नोटिस तामील कराये गये साथ ही ठगी करने मे प्रयोग किये गये 04 मोबाईल फोन जब्त किए गए एसपी चंपावत अजय गणपति ने साइबर ठगो के खिलाफ कड़ा कदम उठाते हुए ऑनलाइन ठगी के मामलो में प्रकाश में आये अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर अ0उ0नि0 बुद्धि बल्ल्ब जोशी, थाना टनकपुर* के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चण्डीगढ़, राजस्थान व दिल्ली राज्य भेजा गया । चंपावत पुलिस टीम ने चण्डीगढ़, राजस्थान व दिल्ली राज्य में जाकर सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए ऑनलाईन ठगी करने वाले 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए नोटिस तामील कराये तथा घटना के समय प्रयोग किये गये 04 मोबाईल फोनो को जब्त किया मालूम हो एसपी चंपावत अजय गणपति के नेतृत्व मे चंपावत पुलिस कई साइबर ठगो को गिरफ्तार कर लोगों के लाखों रुपए वापस करा चुकी है अभियुक्तो का विवरणः- कोतवाली चम्पावत 1- जितेन्द्र पुत्र अनिल कुमार,* निवासी म0न0 223, खसरा न0-14/17 गली न-09 नियर राधाकृष्ण मन्दिर चन्द्रविहार, वेस्ट संतनगर बुराजी उत्तरी दिल्ली । 1,75,000/रू0 की ऑनलाईन ठगी । 2- सहकुल खान पुत्र छोटेखान,* निवासी पृथ्वीपुरा, थाना मालाखेड़ा, जिला अलवर, राजस्थान । 90,000/रू0 की ऑनलाईन ठगी। थाना टनकपुर* 3- मनवीर सिंह पुत्र कर्मजीत सिंह,* निवासी मल्ला, तहसील जगरांव, थाना जगराव, जिला लुधियाना पंजाब हाल म0न0-03 लग्जरी विला सेक्टर 123, खरड़, जिला रोपड़ पंजाब । 1,88,600/रू0 की ऑनलाईन ठगी। *बरामद मोबाईल-* 1-FIR NO- 22/2024, U/S- 420 IPC कोतवाली चम्पावत से सम्बन्धित अभियुक्त जितेन्द्र के कब्जे से घटना के वक्त प्रयोग 02 मोबाईल फोन। 2- FIR NO- 09/2024, U/S- 420 IPC कोतवाली से सम्बन्धित अभियुक्त सहकुल खान के कब्जे से घटना के वक्त प्रयोग 01 मोबाईल फोन। 3-FIR NO- 66/2024, U/S- 420 IPC थाना टनकपुर से सम्बन्धित अभियुक्त मनवीर सिंह के कब्जे से घटना के वक्त प्रयोग 01 मोबाईल फोन। पुलिस टीम- 01- अ0उ0नि0 बुद्धि बल्लभ जोशी, थाना टनकपुर 02-हे0का0 खड़क सिंह थाना टनकपुर 03- कानि0 गिरिश भट्ट, सर्विलांस 04-कानि0 विनोद जोशी, सर्विलांस *टेक्निकल टीम-* 01-म0उ0नि0 मीनाक्षी नौटियाल, प्रभारी साईबर सैल चम्पावत 02-हे0कानि0 बिहारीलाल, साईबर सैल टनकपुर 03-हे0कानि0 सद्दाम हुसैन, साईबर सैल चम्पावत 04-म0कानि0 रेनू खत्री, साईबर सैल टनकपुर 05-म0कानि0 आशा गोस्वामी, साईबर सैल चम्पावत

जरूरी खबरें