Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: चंपावत:एसपी अजय की साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही  शिकायत के 10 घंण्टे के भीतर आवेदक के खाते में वापस करायी गयी 4 लाख 50 लाख रुपए की धनराशि  

Laxman Singh Bisht

Sat, Aug 17, 2024
एसपी अजय की साइबर ठगों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही शिकायत के 10 घंण्टे के भीतर आवेदक के खाते में वापस करायी गयी 4 लाख 50 हजार रुपए की धनराशि एसपी चंपावत अजय गणपति ने साइबर ठगो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है साइबर ठगी के शिकार हुए आवेदक के खाते में एसपी चंपावत के निर्देश पर पुलिस ने शिकायत प्राप्त होने के 10 घंटे के भीतर साढे चार लाख रुपए की धनराशि वापस करवाई है चंपावत जिले के थाना- बनवसा क्षेत्र मे अज्ञात साईबर ठग द्वारा एक व्यक्ति के खाते से ठगी की गयी। जिसकी सूचना आवेदक द्वारा जनपद साईबर सैल को दी गयी । इस घटना का एसपी चम्पावत अजय गणपति ने गंभीरता से संज्ञान लेते हुए साइबर सेल को निर्देशित किया एसपी के निर्देश पर साईबर सैल द्वारा आवेदक से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदक के खाते से निकाली गयी धनराशि 4 लाख 50 हजार रुपए को विधिक कार्यवाही कर शिकायत प्रात्त होने के 10 घंण्टे के भीतर आवेदक के खातो में वापस करा दिए गए । वहीं पीड़ित द्वारा अपनी बड़ी धनराशि के वापस मिलने पर एसपी चंपावत अजय गणपति व पुलिस टीम को धन्यवाद दिया है वहीं एसपी चंपावत द्वारा समस्त जनता से साइबर ठगो के झांसे में न आने की अपील की है तथा साइबर ठगी का शिकार होने पर तुरंत पुलिस से संपर्क करने को कहा पुलिस टीम मे उ0नि0 के0 सी0 जोशी ,है0कानि0 बिहारी लाल कुशवाहा ,म0कानि0 रीनू खत्री,म0कानि0 आशा शर्मा आदि शामिल रहे  

जरूरी खबरें