Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

उत्तराखंड:कैबिनेट द्वारा लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय।

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : चंपावत:तामली पुलिस ने 94 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ शराब तस्कर को किया गिरफ्तार /तस्करी में लिफ्त वाहन सीज।

तामली पुलिस ने 94 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ शराब तस्कर को किया गिरफ्तार

तस्करी में लिफ्त वाहन सीज।

एसपी चंपावत अजय गणपति के द्वारा जनपद चम्पावत में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तो के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने व वर्तमान में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव आदर्श आचार संहिता मे अवैध मादक पदार्थों की अधिक से अधिक जब्ती किए जाने हेतु सभी थाना व चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।एसपी चंपावत के निर्देश पर आज दिनांक 14 जुलाई को थाना तामली पुलिस के द्वारा कार्यवाही करते हुये अभियुक्त जीवन सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम बरकुम पोस्ट रियासी बमन गांव थाना तामली जिला चंपावत उम्र 36 वर्ष को लेटी तिराहा से अंग्रेजी शराब की 94 बोतल( 8पेटी)के साथ गिरफ्तार किया है तथा शराब तस्करी में लिफ्त वाहन बुलेरो (UK03 TA 0948 ) को सीज किया गया है। मामले में आप के खिलाफ थाना तामली में आबकारी अधिनियम अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम मे प्र0नि0 बृजमोहन राणा थाना तामली,अ0उ0नि0 मनोहर सिंह,हे0का0 जयपाल सिंह ,हे0का0कुबेर सिंह हे0का0 गोविंद सिंह शामिल रहे।

जरूरी खबरें