Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: हल्द्वानी में दंपत्ती ने सर्राफा को लगाया लाखों का चूना

Laxman Singh Bisht

Thu, Jun 27, 2024
हल्द्वानी में दंपत्ती ने सर्राफा को लगाया लाखों का चूना हल्द्वानी में एक ज्वैलर्स को शातिर दंपत्ति ने 2.35 लाख का चूना लगा दिया ज्वैलरी खरीदने के बाद सर्राफा को ऑनलाइन पेमेंट का स्क्रीन शॉट तो दिखा दिया गया, लेकिन खाते में रकम नहीं पहुंची जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर करीब तीन बजे एक महिला और पुरुष, कृष्णा डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी में पहुंचे उन्होंने खुद को पति पत्नी बताया और अपनी शादी की सालगिरह की खुशी में डायमंड रिंग और 20 ग्राम का गोल्ड कॉइन खरीदा। प्रतिष्ठान के स्वामी संजीव जैन अंकुश जैन तुषार जैन ने दंपति की शादी की सालगिरह में अपने प्रतिष्ठान में केक कटवा कर सेलिब्रेट भी किया और उन्हें डायमंड रिंग तथा 20 ग्राम का गोल्ड कॉइन दिया जिसकी कीमत 2.35 लाख बताई गई दंपति द्वारा 2.35 लाख का भुगतान करने का स्क्रीनशॉट उन्हें दिया गया और चलते बने। उनके जाने के कुछ देर बाद जब उनके नंबर पर ज्वेलर्स ने बात की तथा पेमेंट नहीं आने की बात की तो उन्होंने कहा आ जाएगा लेकिन पेमेंट नहीं आया। शातिर दंपति द्वारा बड़ी होशियारी से स्कैनिंग के नाम पर धोखाधड़ी की गई जब इसका एहसास ज्वेलर्स को हुआ तो इसकी शिकायत भोटिया पड़ाव पुलिस में दर्ज कराई गई है। पुलिस द्वारा उक्त लोगों की लोकेशन ली गई जो फरीदाबाद में बताई जा रही है। उनके फोन पर बात नहीं हो रही है। जबकि व्हाट्सएप पर कॉल चल रही है।

जरूरी खबरें