: देहरादून:घूसखोरी के आरोपी जीएसटी डिप्टी कमिश्नर के घर से मिली लाखों की संपत्ति एक एक चीज खंगाल रही है विजिलेंस
घूसखोरी के आरोपी जीएसटी कमिश्नर के घर से मिली लाखों की संपत्ति
75000 की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए जीएसटी के डिप्टी कमिश्नर शशिकांत दुबे के घर से 50 लाख का सोना चांदी राजधानी में दो प्लॉट और एक तीन मंजिला मकान के कागज हुए बरामद एसएसपी धीरेंद्र गुंज्याल के निर्देश में विजिलेंस की टीम जुटा रही है जानकारी 600 ग्राम से ज्यादा सोने के सिक्के और 2 किलो चांदी बरामद 2 दिन पहले ही विजिलेंस ने GST के डिप्टी कमिश्नर शशिकांत दुबे को 75000 की रिश्वत के साथ रंगे हाथों गिरफ्तार किया था शशिकांत दुबे की ज्यादातर पोस्टिंग देहरादून में ही रही शशिकांत दुबे की पूरी कुंडली खंगाल रही है विजिलेंस टीम
