: ग्लोबंद का लुटेरा पुलिस की पकड़ से बाहर छह टीमें जुटी तलाश में संदिग्ध सीसीटीवी में कैद

ग्लोबंद का लुटेरा पुलिस की पकड़ से बाहर छह टीमें जुटी तलाश में संदिग्ध सीसीटीवी में कैद
3 अक्टूबर गुरुवार दोपहर 2:00 बजे के आसपास चंपावत जिले के देवीधुरा के केदारथान क्षेत्र में खेत में काम कर रही 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला वैष्णवी देवी पर अज्ञात लुटेरे ने चाकू से हमला कर उनका ढाई तोले का सोने का ग्लोबंद लूट लिया था हमले में वैष्णवी देवी घायल हो गई थी ग्लोबंद लूटकर लुटेरा फरार हो गया था परिजनों की तहरीर पर पाटी थाने में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है शुक्रवार को एसओ पाटी देवनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में आरोपी की तलाश में जगह-जगह पुलिस की 6 टीमे लगी हुई है जिनके द्वारा क्षेत्र के जंगलों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रो को खंगाला जा रहा है तथा सीसीटीवी फुटेज देखे जा रहे हैं एसओ देवनाथ गोस्वामी ने बताया सरहदीय जनपदों की पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है एसओ गोस्वामी ने कहा जल्द आरोपी को तलाश कर लिया जाएगा उन्होंने कहा स्थानीय ग्रामीणों के भी द्वारा पुलिस को सहयोग किया जा रहा है फिलहाल आज घटना के दूसरे दिन लुटेरा पुलिस की पकड़ से दूर रहा वहीं सीसीटीवी फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया है जिसकी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है एसओ देवनाथ गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस सरगर्मी से लुटेरे की तलाश में जुटी हुई है
