Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: एक लाख रुपए की रंगदारी मांगने पर हल्द्वानी पुलिस ने उधम सिंह नगर के तीन पत्रकारों को किया गिरफ्तार ,एक महिला पत्रकार हुई फरार

Laxman Singh Bisht

Sun, May 21, 2023
हल्द्वानी पुलिस ने पत्रकारिता को कलंकित करने वाले उधम सिंह नगर के तीन पत्रकारों को रंगदारी मांगने के मामले में टनकपुर के मनिहार गोठ से गिरफ्तार किया है हल्द्वानी पुलिस ने उधम सिंह नगर के तीन पत्रकारों को रंगदारी के मामले में रंगे हाथों किया गिरफ्तार किया है प्राप्त जानकारी के अनुसार उधम सिंह नगर के तीन पत्रकार विगत दिनों हल्द्वानी आकर सिंचाई विभाग के अधिकारी को स्वयं को विजिलेंस टीम का अधिकारी बताकर उनसे 1लाख रुपए की रंगदारी मांगी साथ ही उन्हें आधा अधूरा वीडियो भी दिखाया और जान से मारने की धमकी भी दी हल्द्वानी एसपी क्राइम जगदीश चंन्द्र ने बताया कि। इस मामले में दो युवक पत्रकार एवं एक चालक साथ ही एक महिला पत्रकार भी शामिल है जिसमें हल्द्वानी पुलिस ने दो पत्रकार एवं एक चालक को गिरफ्तार कर लिया है एवं महिला पत्रकार साक्षी सक्सेना फरार बताई जा रही है जिसकी पुलिस खोजबीन में लगी हुई है क्यों महिला पत्रकार नोएडा की निवासी बताई जा रही है जिसमें एक पत्रकार भूपेंद्र सिंह पन्नू समाचार नेशन उत्तराखंड ब्यूरो चीफ एवं दूसरा पत्रकार सौरभ गाबा समाचार नेशन एस.आई.टी. हेड है । एवं तीसरा आरोपी सुंदर जो गूलरभोज में खेती बाड़ी का काम करता है एवं इनका वाहन भी चलाता है इसी के साथ एसपी सिटी क्राइम जगदीश चंन्द्र ने बताया कि भूपेंद्र एवं सौरभ गाबा महिला इन तीनों ने मिलकर प्लान बनाया और यह तीनों सिंचाई विभाग के सहायक प्रधान उमेश चंन्द्र कोठारी से 1 लाख रुपए की रंगदारी मांगी जिसमें उन्होंने अपने परिचित लोगों से 1लाख रुपए का इंतजाम कर के इन लोगों को दे दिया आरोपियों के पास से 90हज़ार नगद प्राप्त किए गए

जरूरी खबरें