Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: लोहाघाट में ठेला व्यवसायी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Laxman Singh Bisht

Thu, Jun 15, 2023
लोहाघाट में ठेला व्यवसायी ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर की आत्महत्या गुरुवार को लोहाघाट स्टेशन बाजार में फल सब्जी का ठेला लगाने वाले 33 वर्ष के बृजेश भट्ट S/O दिनेश चंद्र भट्ट निवासी गुरेली हाल निवासी खेतीखान रोड लोहाघाट ने अज्ञात कारणों के चलते दोपहर 11:00 बजे के लगभग घर के अंदर रस्सी से लटक कर फांसी लगा ली जानकारी मिलने पर पड़ोसियों ने बृजेश को फांसी के फंदे से निकालकर आनन-फानन में लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया जहां डॉ प्रिया नगरकोटी ने बृजेश की जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया जानकारी के मुताबिक मृतक के दोनों बच्चे स्कूल गए हुए थे तथा पत्नी फल सब्जी के ठेले में गई हुई थी फांसी क्यों लगाई पुलिस इसकी जांच कर रही है लोहाघाट थाने के एस ओ मनीष खत्री ने बताया मृतक का पंचनामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई करी जा रही है तथा लोगों से पूछताछ कर घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है मृतक के दो छोटे-छोटे बच्चे हैं मृतक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है मृतक की पत्नी बेहोशी की हालत में है मालूम हो मर्तक बृजेश लोहाघाट स्टेशन बाजार में फल सब्जी का ठेला लगाकर अपने बच्चों का भरण पोषण किया करता था जिसमें उसकी पत्नी के द्वारा भी सहयोग किया जाता था मृतक ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा

जरूरी खबरें