: हरिद्वार:पति ने पत्नी और सास को गोली से उड़ाया खुद की आत्महत्या क्षेत्र में दहशत पुलिस मौके पर

पति ने पत्नी और सास को गोली से उड़ाया खुद की आत्महत्या क्षेत्र में दहशत पुलिस मौके पर
उत्तराखंड में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है हरिद्वार से एक गंभीर घटना सामने आ रही है, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और सास की गोली मारकर हत्या कर दी। बाद में उसने खुद भी मौत को गले लगा लिया। घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम पंकज गैरोला मौके पर पहुंचे।जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार रात करीब आठ बजे टिहरी विस्थापित कॉलोनी की है। परिवार दिल्ली का रहने वाला है। युवक कल ही यहां आया था। एसपी सिटी ने बताया कि परिजनों को जानकारी दे दी गई है। उनके पहुंचने पर ही पूरी तस्वीर साफ हो पाएगी। फिलहाल मामले की जांच चल रही है। वही इस घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है
