Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

: अल्मोड़ा:दन्या में बीड़ी खरीदने के लिए पैसे ना देने पर बेटे ने धारदार हथियार से किया मां का कत्ल फरार

Laxman Singh Bisht

Sun, Dec 8, 2024
दन्या में बीड़ी खरीदने के लिए पैसे ना देने पर बेटे ने धारदार हथियार से किया मां का कत्ल फरार अल्मोड़ा जिले के दन्या क्षेत्र में एक कलयुगी बेटे ने धारदार हथियार से मां को मौत के घाट उतार दिया कत्ल के बाद आरोपी बेटा घर से जंगल की ओर फरार हो गया वारदात से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है आरोपी की तलाश में पुलिस जंगलों और आसपास क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चल रही है जानकारी के मुताबिक दन्या थाने के ननोली गांव में शनिवार देर रात को यह जघन्य वारदात हुई है बताया जा रहा है बीड़ी के लिए पैसे ना देने पर बेटे ने मां को धारदार हथियार से मार डाला इसके अलावा अपने पिता की भी पिटाई कर दी कलयुगी बेटा मां के कत्ल के बाद फरार हो गया आरोपी के खिलाफ पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वही आज रविवार को मर्तका के पति लीलाधर ने अपने बेटे गोकुल के खिलाफ दन्या थाने में मुकदमा दर्ज किया है लीलाधर के मुताबिक शनिवार को उनके बेटे गोकुल ने बीड़ी खरीदने के लिए रुपए की डिमांड करते हुए उनके साथ भी मारपीट की थी तथा उन्हें घर से भगा दिया देर शाम घर लौटे तो कमरे में पत्नी का खून से लथपथ सव देख उनके होश फाख्ता हो गए उन्होंने घटना की सूचना तत्काल पुलिस के अनुसार गोपुली देवी (60) पत्नी लीलाधर अपने बेटे गोकुल चंद्र भट्ट (32)के साथ रहती थी शनिवार रात मां बेटे के बीच किसी बात को लेकर फिर विवाद हो गया इसी दौरान गोकुल ने धारदार हथियार से मां का कत्ल कर दिया मर्तका गोपुली देवी के तीन अन्य बेटे नौकरी के सिलसिले में बाहर रहते हैं वह गोकुल के साथ रहती थी गोकुल पर मां के कत्ल आरोप लगा है घटना की जानकारी मिलते ही मृतका के तीनों बेटे गांव की ओर रवाना हो गए हैं इस घटना से सारा गांव दहशत में है वही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्रित किए पुलिस के द्वारा सव का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जा रही है

जरूरी खबरें