Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

लोहाघाट:पालिका लोहाघाट के वरिष्ठ लिपिक ललित भट्ट का निधन पालिका परिवार ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि।

हल्द्वानी:सीएम धामी ने किया हल्द्वानी सिटी बस सेवा का शुभारंभ शहरवासियों को मिली नई सौगात

चंपावत:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का अपनी विधानसभा चंपावत का 15 / 16 अक्टूबर को प्रस्तावित दौरा ।

: चंपावत में जल जीवन मिशन में भारी खेल / काम हुआ नहीं/ कार्य पूर्ति का लगा बोर्ड /जेजेएम चड़ी भ्रष्टाचार की भेंट

Laxman Singh Bisht

Thu, Jan 30, 2025
चंपावत में जल जीवन मिशन में भारी खेल । काम हुआ नहीं, कार्य पूर्ति का लगा बोर्ड जेजेएम चड़ी भ्रष्टाचार की भेंट चंपावत जिले के सुखीढांग के दूरस्थ इलाकों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी "हर घर नल हर घर जल"योजना में संबंधित विभाग एवं ठेकेदारों की मिली भगत से भारी खेल हो रहा है। योजनाएं दुधारू गाय साबित हो रही हैं। योजनाओं को धरातल पर उतारे बिना विभाग के द्वारा कार्य पूर्ण दिखा दिया गया है। और ग्रामीणों को किलोमीटरो दूर से पैदल सिर पर पानी ढोकर लाना मजबूरी बनी हुई है। महिलाएं दिन भर पानी ढोने को विवश हैं। स्कूली बच्चों को विद्यालय जाने से पहले पानी और आने के बाद पानी की ब्यवस्था करनी होती है। बोर्ड परीक्षाएं सिर पर हैं पर‌ छात्र छात्राओं को सुबह-शाम पीने के पानी ढोना अनिवार्य हो गया है। मामला आदर्श चंपावत जिले के अति दुर्गम पिछड़े क्षेत्र तलियाबांज गांव का है जहां पर पेयजल की भारी किल्लत हमेशा बनी रहती है ग्रामीण मीलों दूर से पैदल सिर पर पानी ढोकर प्यास बुझाते हैं। पानी की समस्या के कारण गांव के तीस परिवार पलायन कर अन्यत्र धूरा,सुखीढांग, चंपावत,टनकपुर, खटीमा, रूद्रपुर ,हरिद्वार, हरियाणा आदि स्थानों पर बस गये हैं। पलायन जारी है। जल जीवन मिशन योजना के तहत जल निगम द्वारा 64 लाख रुपए की लागत से तलियाबांज सोलर पंपिंग पेयजल योजना का कार्य किया जा रहा है। योजना का शिलान्यास 3 जून 2023को मुख्यमंत्री पुष्कर धामी द्वारा चंपावत में किया गया था।कार्यदायी‌ संस्था ‌बेहद लापरवाह बनी हुई है । कार्य प्रारम्भ करने की तिथि 09-मई 2023 थी। जिसमे बोर्ड में अंकित तिथि में ना तो काम प्रारंभ हुआ ना ही कार्य पूर्ण होने की तिथि 8 सितंबर 2023 तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया। अभी केवल तीन टैंक मात्र बन सके हैं। पानी की लाइन तक नहीं बिछाई गई है।ना ही कोई कार्य हो रहा है। भीषण ठंड में ग्रामीण मीलों दूर से पैदल सिर पर पानी ढोकर लाने को मजबूर हैं। जिससे ग्रामीणों में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। तल्ला पाल विलौन संघर्ष समिति के संयोजक पंo शंकर जोशी ने बताया कि शीघ्र समिति के बैनर तले संबंधित विभाग के कार्यालय में ग्रामीणों को साथ लेकर जन आंदोलन शुरू किया जायेगा। सीएम कैम्प कार्यालय टनकपुर में जाकर ज्ञापन दिया जायेगा। कुल मिलाकर आदर्श जिला चंपावत में जेजेएम योजना लोगों के लिए मुसीबत और अधिकारियों के लिए कामधेनु बन चुकी है ‌‌

जरूरी खबरें