Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: चंपावत:देवीधूरा में चाकू मारकर लूटा बुजुर्ग महिला का गलोबंद लूटेरा फरार पुलिस व ग्रामीण लुटेरे की तलाश में

Laxman Singh Bisht

Thu, Oct 3, 2024
देवीधूरा में चाकू मारकर लूटा बुजुर्ग महिला का गलोबंद लूटेरा फरार पुलिस व ग्रामीण लुटेरे की तलाश में चंपावत जिले के देवीधुरा से दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आ रही है । गुरुवार को देवीधुरा के केदारनाथ में 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला वैष्णवी देवी को अज्ञात लुटेरे के द्वारा चाकू मारकर घायल कर उनका लगभग ढाई तोले का सोने का गलोबंद लूट लिया। घटना गुरुवार दोपहर 3 बजे की है जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला वैष्णवी देवी खेत में काम कर रही थी तभी एक अनजान व्यक्ति ने चाकू मारकर उनका सोने का गलोबंद लूट लिया चाकू के हमले से बुजुर्ग महिला के चेहरे व हाथ में काफी गंभीर चोटें आई हैं । ग्रामीण घायल महिला को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र देवीधुरा लाए जहा उनका डॉ मंजीत सिंह के नेतृत्व में फार्मेसी अधिकारी योगेश कनौजिया के द्वारा उनका उपचार किया गया फार्मेसी अधिकारी योगेश कनौजिया ने बताया महिला के मुंह वह हाथ में चोट लगी है दिन में टांके लगा दिए गए हैं तथा महिला खतरे से बाहर है जानकारी के मुताबिक लुटेरे ने केदारनाथ में बुजुर्ग महिला के घर में पोते से पीने को पानी मांगा और देवीधुरा जाने का रास्ता पूछा । बच्चे ने लुटेरे को पानी पिलाकर देवीधुरा जाने का रास्ता बताया वही लुटेरे ने थोड़ी दूर पर खेत में काम कर रही उसकी दादी पर चाकू से हमला कर सोने का गलोबंद लूट लिया। और फरार हो गया घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद पाटी थानाध्यक्ष देवनाथ गोस्वामी के नेतृत्व पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से लुटेरे की तलाश में जुट गई है अभी तक लुटेरे का कुछ पता नहीं चल पाया है । तथा नजदीकी गांवो को भी सूचना दी गई हैं। वही लोगो ने कहा चम्पावत शांतिपूर्ण जिला है और जिले में इस प्रकार की घटना होना बेहद चिंता का विषय है । लोगों का कहना है जिले की सीमा वालिक में चेकिंग की जानी बेहद जरूरी है ताकि बाहरी आ रहे लोगों पर नजर रखी जा सके और यहाँ उनके सत्यापन की जांच की जानी भी जरूरी है । व्यापार की आड़ में अब पहाड़ के लोगों के लिए आने वाले लुटेरे चिंता का सबब बनते जा रहे हैं । वही दिनदहाड़े हुई इस घटना से क्षेत्र में दहशत है लोग जल्द से जल्द पुलिस से लुटेरे को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं

जरूरी खबरें