: चंपावत:पाटी मे सहकारी समिति सचिव पर लगा गबन का आरोप किसानों ने जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन एसआईटी जांच की मांग कृषि ऋण में बड़ा घपला

सहकारी समिति सचिव पर लगा गबन का आरोप किसानों ने जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन एसआईटी जांच की मांग कृषि ऋण में बड़ा घपला
चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक की दूबड़ बहुउद्देशीय साधन सहकारी समिति सचिव पर क्षेत्र के किसानों ने गबन का गंभीर आरोप लगाते हुए जांच की मांग करते हुए डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है उत्तराखंड किसान संगठन के टाक खंदक के नरेंद्र उत्तराखंडी उर्फ हरीश शर्मा ने बताया क्षेत्र के किसानों को समिति के द्वारा फसली ऋण दिए गए थे जिनका वसूली धन व्यक्तिगत रूप से सचिव ने अपने पास जमा किया लेकिन सचिव ने किसानों के ऋण खाते में जमा नहीं किया गया है जिस कारण क्षेत्र के किसानों में बकायादारी चढ़ गई है जिस कारण किसानों में काफी नाराजगी है तथा मामले की जांच न होने पर 05 मार्च को समिति मुख्यालय टाकखंदक में किसानों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा इसके अलावा समिति कार्यालय में 06 मार्च से तालाबंदी की जाएगी किसानों ने मांग करते हुए कहा कर्षको के ऋण जमा अनुपात को ठीक किया जाए एवं बकायादारी हटाई जाए , किसानों का फसली ऋण का बीमा नहीं किया गया है शीघ्र बीमा किया जाए
तथा समिति के पूर्व सचिव जय राम एवं विभागीय ऑडिटकर्ताओं के द्वारा किए गए गबन की एसआईटी जांच की जाए साथ किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कार्रवाई न होने पर उत्तराखंड किसान संगठन द्वारा वेमयादी हड़ताल, तालाबंदी एवं धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सहकारिता विभाग एवं शासन प्रशासन की होगी कुल मिलाकर मामला काफी गंभीर है अब यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा आरोपों में कितनी सच्चाई है? कुल मिलाकर पाटी ब्लॉक भ्रष्टाचार के मामले में छाया हुआ है

