: चम्पावत: रमक कांड में घायल खिलानंद की मौत
रमक कांड में घायल व्यक्ति खिलानंद की मौत
शनिवार की रात चंपावत जिले के पाटी ब्लॉक के रमक में हुई चाकू बाजी की घटना में घायल हुए खिलानंद ने सोमवार को सुशील तिवारी अस्पताल में दम तोड़ दिया है जबकि हमलावर दयानंद जोशी की रविवार को इलाज के दौरान मौत हो गई थी मालूम हो हमलावर दयानंद ने आपसी बहस के चलते अपनी मां सहित गांव के दो युवाओं को चाकू मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था तथा खुद को भी घायल कर लिया था इस कांड में दो लोगों की मौत हो चुकी है तथा दो घायलों का अभी भी उपचार चल रहा है
