रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : पाटी मे 18 पेटी अंग्रजी शराब के साथ शराब तस्कर गिरफ्तार कार सीज

एक शराब तस्कर फरार पुलिस व एसओजी की कार्यवाहीएसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चम्पावत पुलिस की मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। एसपी के निर्देश पर आज 13 सितंबर को सीओ चंपावत शिवराज सिंह राणा के कुशल पर्यवेक्षण में थाना पाटी क्षेत्र मे एस0ओ0जी0 चम्पावत तथा थाना पाटी पुलिस टीम के द्वारा संयुक्त सघन चैकिंग अभियान के दौरान सिमलखेत के पास एक आल्टो कार संख्या UK03B-9207 से अवैध रूप से परिवहन कर लाई जा रही 18 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ अभियुक्त आशीष बिष्ट पुत्र मोहन बिष्ट निवासी पाटी थाना पाटी जिला चम्पावत उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, अंधेरे का फायदा उठाकर एक अभियुक्त प्रमोद सिंह निवासी ग्राम पुनेठी (चंपावत)थाना मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में जुटी हुई है।अभियुक्त आशीष ओर फरार अभियुक्त प्रमोद सिंह के विरुद्घ वैधानिक कार्यवाही करते हुए थाना पाटी में धारा 60/72 आबकारी अधि0 में पंजीकृत किया गया है। पुलिस में तस्करी में शामिल कार संख्या UK 03 B 9207 को सीज कर दिया है। आरोपियों के कब्जे से 8 पेटी में 384 पव्वे मैकडावल,8 पेटी में 384 पव्वे वोडका ग्रीन एप्पल,2 पेटी में 48 बियर ,एक मोबाईल फोन बरामद किया है।पुलिस टीम मे उ0नि0 विपुल चन्द जोशी,हे0का0 सुरेन्द्र बिष्ट,हे0का0 रमेश सिंह राणा,का0 कमलनाथ गोस्वामी,हे०का० महेन्द्र डंगवाल एसओजी,हे0का0 ललित कुमार,का० कुलदीप सिंह ,का० सूरज कुमार शामिल है।