Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:बेखौफ चोरों का पेट्रोल पंप पर धावा चार दरवाजो के तोड़े ताले पुलिस मौके पर

Laxman Singh Bisht

Fri, Apr 11, 2025

पेट्रोल पंप मे नहीं लगे है सीसीटीवी कैमरेलोहाघाट में बेखौफ चोरों ने लोहाघाट घाट राष्ट्रीय राजमार्ग में राईकोट महर स्थित हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंप में गुरुवार देर रात चोरी का प्रयास किया। चोरों ने पेट्रोल पंप के चार दरवाजो के ताले तोड़ डालें ।पेट्रोल पंप कर्मी वसंत राज ने बताया कल रात पेट्रोल पंप में रात्रि कर्मचारी नहीं था जिसका चोरों ने फायदा उठाया ।उन्होंने बताया चोर पंप का कैश चोरी करने के इरादे से आए थे। लेकिन पंप में कैश नहीं रखा गया था। वसंत राज ने बात चोरों ने पंप से बैटरी को ले जाने का प्रयास किया पर भारी होने की वजह से बैटरी नहीं ले जा पाए। वसंत राज ने बताया आज सुबह घटना का पता चला जिसके बाद लोहाघाट पुलिस को सूचना दी गई। लोहाघाट थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष हरीशपुरी ने बताया सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली ।क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं तथा लोगों से पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष ने बताया पेट्रोल पंप में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे थे जिस कारण घटना का पर्दाफाश करने में दिक्कत आ रही है। पुलिस पूछताछ कर रही है तथा पेट्रोल पंप कर्मियों से चोरी हुए सामान की जानकारी ली जा रही है।तथा पेट्रोल पंप कर्मियों को सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। कहा जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।वहीं मामले में पेट्रोल पंप प्रबंधन की भी गलती सामने नजर आ रही है क्योंकि उनके द्वारा पेट्रोल पंप जैसे महत्वपूर्ण संस्थान में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए थे ।वहीं पेट्रोल पंप कर्मी बसंत राज ने कहा जल्द पंप को सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जाएगा ।

जरूरी खबरें