Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

: नाबालिग किशोरी को भगाने के आरोपी के घर लोहाघाट पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर कुर्की का नोटिस किया चस्पा

Laxman Singh Bisht

Sat, Apr 15, 2023
नाबालिक किशोरी को भगाने के आरोपी के घर में पुलिस ने चस्पा किया कुर्की का आदेश 20 दिसंबर को लोहाघाट क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी को भगाने का लगा है आरोप लोहाघाट क्षेत्र के एक गांव से नाबालिग किशोरी को घर से भगाने के आरोपी के घर में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने कुर्की का नोटिस चस्पा कर दिया है। एक महिने के भीतर आरोपी ने न्यायालय या थाने में अपनी उपस्थिति दर्ज न कराने पर उसके घर की कुर्की की कार्यवाही की जाएगी। लोहाघाट थाने के एसओ मनीष खत्री ने बताया कि लोहाघाट क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग किशोरी के घर से गुमशुदा होने की लोहाघाट थाने में तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने 20 दिसंबर को किशोरी की गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज किया था। एसओ खत्री ने बताया कि जांच के दौरान किशोरी के परिजनों ने नवीन सिंह अधिकारी उर्फ नितिन उर्फ निक्कू निवासी कोयाटी लोहाघाट पर उनकी नाबालिक पुत्री को घर से भगा ले जाने का आरोप लगाया था। काफी ढूंढखोज के बाद जब आरोपी और गुमशुदा नाबालिक किशोरी का पता नहीं चला तो जांच अधिकारी एसआई कुंदन सिंह बोहरा द्वारा आरोपी के खिलाफ न्यायालय से एनबीडब्लू आदेश प्राप्त कर दुबारा से उसकी ढूंढखोज शुरू कर दी। लेकिन आरोपी अपने व किशोरी को छुपाए रहा। जिसके बाद जांच अधिकारी के द्वारा दुबारा न्यायालय से धारा 82 सीआरपीएस उद्घोषणा आदेश प्राप्त करने के बाद आरोपी के घर में कुर्की का आदेश चस्पा किया गया। साथ ही गांव में लाउड स्पीकर के माध्यम से इसकी जानकारी दी। एसओ खत्री ने बताया कि यदि आरोपी एक महिने के भीतर न् न्यायालय या थाने में प्रस्तुत नहीं होता है उसके घर की नियमानुसार कुर्की कर दी जाएगी।

जरूरी खबरें