Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

रिपोर्ट: लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:मानेश्वर में 1.379 किलोग्राम चरस के साथ पकड़े गए आरोपी को पुलिस ने कोर्ट में किया पेश

थाना लोहाघाट पुलिस, एस0ओ0जी0 तथा ए0एन0टी0एफ0 की संयुक्त कार्यवाहीएस पी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चलाए जा रहे नशा मुक्ति उत्तराखंड अभियान के तहत सोमवार 12 मई को जनपद चम्पावत के थाना लोहाघाट क्षेत्र में थाना लोहाघाट, एस0ओ0जी0 तथा ए0एन0टी0एफ0 द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाह करते हुए मानेश्वर, लोहाघाट* से अभियुक्त ललित मोहन जोशी पुत्र महेश चन्द्र जोशी के कब्जे से 1.379 किलोग्राम चरस बरामद कर गिरफ्तार किया गया पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना लोहाघाट में धारा 08/20 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया। पुछताछ में अभियुक्त उपरोक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा यह चरस स्वयं घर में तैयार कर अपनी परचून की दुकान में छोटी-छोटी मात्रा में लोगों को बेची जाती है। पुलिस के द्वारा आज आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले की विवेचना चौकीप्रभारी बाराकोट हरीशप्रसाद के द्वारा की जा रही है।पुलिस टीम मे व०उ०नि० भुवन चन्द्र आर्य थाना लोहाघाट उ0नि0 लक्ष्मण सिह जगवाण प्रभारी एसओजी,उ0नि0 सोनू सिह प्रभारी एएनटीएफ चम्पावत,हे0का0 03 ना०पु० संजय जोशी थाना लोहाघाट, हे0का0 116 महेन्द्र डंगवाल एसओजी,का0 मौ० नासिर एसओजी,का0 सूरज कुमार एसओजी, का0 कुलदीप सिह एसओजी,का0 अशोक वर्मा एसओजी शामिल रहे।

जरूरी खबरें