रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : लोहाघाट:अवैध शराब के साथ सिंगदा घाट से तस्कर गिरफ्तार /बाराकोट चौकी पुलिस की कार्यवाही।।

अवैध शराब के साथ सिंगदा का देव सिंह घाट से गिरफ्तार बाराकोट चौकी पुलिस की कार्यवाही।एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत जिले में चलाए जा रहे नशामुक्त देवभूमि अभियान के तहत चंपावत पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। एसपी चंपावत के निर्देश पर आज सोमवार दोपहर को चौकी प्रभारी बाराकोट हरीश प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा सिंगदा घाट क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। चौकी प्रभारी हरीश प्रसाद ने बताया दौराने चेकिंग देव सिंह(44 )पुत्र हयात सिंह निवासी सिंगदा घाट के कब्जे से 50 अदद टेट्रा पैक देशी मसालेदार शराब ( माल्टा मार्का ) बरामद होने पर गिरफ्तार किया गया।चौकी प्रभारी ने बताया।अभियुक्त के विरुद्ध थाना लोहाघाट में धारा 60(1)(क) संयुक्त प्रांत आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया है । पुलिस टीम मे चौकी प्रभारी बाराकोट हरीश प्रसाद, का0पवन कुमार ,का0मनोज कुमार शामिल रहे।