: लोहाघाट:अज्ञात ठग ने पति पत्नी को बनाया शिकार 1 लाख 14 हजार रुपए की करी ठगी पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
अज्ञात ठग ने पति पत्नी को बनाया शिकार 1 लाख 14 हजार रुपए की करी ठगी पुलिस ने अज्ञात ठग के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज
लोहाघाट के प्रेम नगर क्षेत्र से एक साइबर ठगी का मामला सामने आया है जहां प्रेम नगर क्षेत्र में रहने वाले दंपति के खातों से अज्ञात साइबर ठग के द्वारा एक लाख 14 हजार 550 रुपए की धनराशि धोखे से अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली है ठग ने पति-पत्नी को झांसी में लेकर यूपीआई के माध्यम से इस करना में कारनामे को अंजाम दिया है ठगी का एहसास होने पर पति-पत्नी के पैरों तले जमीन खिसक गई जिसके बाद पति-पत्नी लोहाघाट थाने पहुंचे और पत्नी के द्वारा लोहाघाट थाने में ठगी की तहरीर दी गई पत्नी की तहरीर पर लोहाघाट पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है शनिवार को लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया अज्ञात साइबर ठग के द्वारा पति-पत्नी को झांसी में लेकर यूपीआई के माध्यम से पति के एसबीआई के खाते से 99हजार 594 रुपए तथा पत्नी के खाते से 14 हजार 966 रुपए की रकम अपने खाते में ट्रांसफर करवा ली एसएचओ ने बताया पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 308 (4 ) बीनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ठग पता लगाने में कार्य कर रही है तथा साइबर सेल को भी मामले की सूचना दे दी गई है वही एसएचओ अशोक कुमार ने सभी क्षेत्रवासियों से साइबर ठगो के झांसे में न आने की अपील की है
