Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

टनकपुर:सीएम धामी ने ‘सशक्त बहना उत्सव’ में महिलाओं को किया प्रोत्साहित: कहा, “महिलाएँ बनें आत्मनिर्भर उत्तराखण्ड की

टनकपुर को मिली 36.30 करोड़ की विकास सौगात सीएम धामी ने किया 15 विकास योजनाओं का लोकार्पण

टनकपुर:मुख्यमंत्री के टनकपुर दौरे का कांग्रेस ने किया विरोध पूर्व विधायक हिमेश खर्कवाल सहित कई नेता गिरफ्तार

लोहाघाट:युवाओं ने टाण खेल मैदान में रनिंग ट्रैक बनाने व फील्ड की दशा सुधारने की मांग उठाई। फावड़ा कुदाल उठाकर ट्रै

लोहाघाट में बेकाबू कार का कहर सड़क किनारे खड़ी बाईको को रोदा। लोगों ने भाग कर बचाई जान।

: काशीपुर में तंत्र-मंत्र के चक्कर में दो सगी बहनो की हत्या पुलिस जुटी जांच में 

Laxman Singh Bisht

Sat, Nov 25, 2023
काशीपुर में तंत्र-मंत्र के चक्कर में दो सगी बहनो की हत्या पुलिस जुटी जांच में काशीपुर मे लक्ष्मीपुर पट्टी की खालिक कालोनी में हुये दो सगी बहनों की हत्या से सनसनी मच गई है जहां सूचना पर पहुंची कोतवाली काशीपुर पुलिस ने दोनों युवतियों के शवों को कब्जे में कर जांच में जुटी जिसके बाद पुलिस हत्या के पीछे प्रथम दृष्टया तंत्र मंत्र को मानकर चल रही है। हालांकि पुलिस का यह भी कहना है जांच के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा। फिलहाल पुलिस ने दोनों बहनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मालूम हो आज काशीपुर नगर क्षेत्र के ख़ालिक़ कालोनी में अली हसन के घर में उसकी दो पुत्रियां मृत अवस्था में पाई गईं। इस दोहरे हत्याकांड से शहर में सनसनी मच गई। एस पी अभय सिंह और सी ओ वंदना वर्मा पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा मौके पर निरीक्षण किया व घर के लोगों तथा पड़ोसियों से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान पता चला कि अली हसन का परिवार तंत्र मंत्र पर विश्वास करता था। पता चला है कि अली हसन की चार पुत्रियां व तीन पुत्र हैं। मृतका हरमीन 19 वर्ष,व यासीन 11 वर्ष अजीबोगरीब हरकतें करती थीं अचानक चिल्लाने लगती थीं। एस पी अभय सिंह के मुताबिक पूछताछ में ये जानकारी सामने आई है कि प्रथम दृष्टया इन हत्याओं के पीछे तंत्र मंत्र की संभावना दिखाई दे रही है। शवों के पास कटा हुआ मुर्गा, कुछ पैसे व खून के निशान भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में बारीकी से जांच में जुट गई है।

जरूरी खबरें