Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: पिथौरागढ़ पुलिस के हत्थे चढ़ा ‘नटवरलाल’ /सिम कार्ड अपग्रेड करने के नाम पर 18 लाख से अधिक की थी धोखाधड़ी/  पुलिस ने आरोपी को कोलकाता से धर दबोचा / अभियुक्त पर पिथौरागढ़ पुलिस ने घोषित किया था ईनाम 10 हजार

Laxman Singh Bisht

Tue, Oct 1, 2024
अभियुक्त पर पिथौरागढ़ पुलिस ने 10 हजार का ईनाम किया था घोषित एस0पी0 पिथौरागढ़ पिथौरागढ़ रेखा यादव के कुशल नेतृत्व में एवं सी0ओ0 श्री परवेज अली के पर्यवेक्षण में साइबर ठगी/ धोखाधड़ी के अपराधियों पर जनपद पुलिस द्वारा लगातार कड़ा प्रहार किया जा रहा है । 10 अप्रेल 2021 को पिथौरागढ़ के ग्राम उर्ग निवासी एक व्यक्ति ने थाना जाजरदेवल में तहरीर दी थी कि किसी व्यक्ति ने रवि शर्मा नाम से फोन करके सूचना दी की उनका सिम डाक्यूमेन्ट अपग्रेड किया जाना है । उक्त प्रक्रिया के दौरान उस व्यक्ति ने शिकायतकर्ता से उनके खाते से सम्बन्धित जानकारी लेकर 18 लाख 11 हजार रूपये उनके खाते से निकाल लिये ।अभियुक्त के विरूद्ध थाना जाजरदेवल में धारा 420 भा.द.वि. व 66 डी आई.टी. एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था । अभियुक्त मुकदमें में वांछित चल रहा था । कोर्ट से उसके विरूद्ध गैर जमानती वारण्ट जारी किया गया था । पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा अभियुक्त पर दस हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया था । एसपी रेखा यादव के निर्देश पर थानाध्यक्ष कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा उ0नि0 मनोज पाण्डेय (प्रभारी सर्विलांस सैल) व उनकी टीम के साथ आपसी समन्वय बनाकर कार्य करते हुए, अथक प्रयासों से उक्त अभियुक्त को मैनवल व टैक्निकल इन्पुट्स के आधार पर ग्राम एवेन्यू, थाना टोलीगंज, कोलकाता (पश्चिम बंगाल) से गिरफ्तार किया गया ।  अभियुक्त को आज माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई पुलिस टीम मे एसओ कनालीछीना दिनेश चन्द्र सिंह , एएसआई नरेन्द्र पाठक, का0 संजीत कुमार, का0 विजय रजवार ।सर्विलांस टीम के हे0 का0 हेम चन्द्र सिंह, का0 कमल तुलेरा सामिल रहे

जरूरी खबरें