Monday 13th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

लोहाघाट में भारतीय जनता पार्टी ने विधानसभा सम्मेलन का किया आयोजन।

: चंपावत: ब्रज नगर सुखीडाग में एनएच की नालियां लोगों के लिए बनी मुसीबत लोगों के घरों दुकानों में घुसा बरसात का पानी

Laxman Singh Bisht

Fri, Jul 7, 2023
  बृजनगर सुखीढांग बाजार में एन एच‌ द्वारा ‌बरसाती पानी के निकास के बनी नालियों के ऊपर‌ स्लेप डालकर‌ पूरी तरह ढक देने से ऊपरी पहाड़ी का पानी सीधे राष्ट्रीय राजमार्ग से होता हुआ ग्रामीणों के घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में घुस रहा है। ग्रामीणों ने कहा घटिया गुणवत्ता के कारण पानी के निकास को बनी नालियां जगह जगह लीक होने से बरसाती पानी लोगों के घरों की दीवारों से  निकल रहा है जिससे मकानों के गिरने ‌का खतरा ‌बढ‌‌ गया है। घरों की दीवारों का प्लास्टर और‌ फर्श टूट कर‌ क्षतिग्रस्त हो गया है।तीन वर्षों से ग्रामीण ‌पानी की निकासी एवं लिकेज नाली को ‌ठीक‌‌ करने‌ की मांग एनएच से कर‌‌ रहे हैं मगर एन एच‌ के अधिकारी कोई सुध नहीं ले रहे है। जिससे ग्रामीणों में एनएच के खिलाफ काफी ‌आक्रोश ब्याप्त है। वही इस समस्या को लेकर बुधवार को भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व ‌महामंत्री शंकर दत्त जोशी ने क्षेत्रीय विधायक ‌एवं मुख्यमंत्री पुष्कर धामी को मुख्यमंत्री कैम्प कार्यालय टनकपुर जाकर ग्रामीणों का हस्ताक्षर युक्त ‌ज्ञापन विधायक प्रतिनिधि ‌दीपक रजवार को सौंपा था।ज्ञापन में पार्वती देवी, शंकर जोशी,राधा ‌बल्लभ , किशोर ‌चद्र, हीरा बल्लभ, ईश्वर दत्त जोशी, सुनील दत्त, कैलाश ‌चंद्र जोशी, गोविन्द जोशी आदि के ‌हस्ताक्षर हैं। जोशी ने कहा तीन दिन बीत जाने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने से ग्रामीणो आक्रोशित हैं। ग्रामीणोंं ने शीघ्र कार्यवाही न होने पर धरना प्रदर्शन ‌कर‌ आन्दोलन की चेतावनी दी है। साथ ही चेतावनी दी है अगर बरसात के पानी से किसी भी ग्रामीण के भवन या दुकान को नुकसान पहुंचता है उसकी पूरी जिम्मेदारी एनएच के अधिकारियों की होगी

जरूरी खबरें