Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : पिथौरागढ़:नहीं पकड़े जा सके कमलेश दानू के हत्यारे 2 दिन में गिरफ्तारी न होने पर मां की थाने में धरने की चेतावनी

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है। जल्द आरोपी होंगे गिरफ्तार: एसपी पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में शनिवार रात लगभग 10:00 बजे के आसपास 22 वर्षीय युवक कमलेश दानू की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई थी। जिससे पूरे धारचूला क्षेत्र में आक्रोश फैल गया। हत्या के 24 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक हत्यारो के गिरेबान तक नहीं पहुंच पाए है। जिससे क्षेत्र में भारी आक्रोश है। सोमवार को कमलेश के गांव गलाती के ग्रामीण धारचूला कोतवाली पहुंचे और पुलिस से जल्द से जल्द सभी हत्यारो की गिरफ्तारी की मांग की ग्रामीणों ने चेतावनी दी है अगर कमलेश के हत्यारे नहीं पकड़े गए तो वह धारचूला बाजार का पानी रोक देंगे और पुलिस के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने पुलिस की कार्य प्रणाली वह धारचूला की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाया है। वही कमलेश दानू की मां भुवनेश्वरी देवी का रो रो कर बुरा हाल है तथा अपने बेटे के हत्यारो की गिरफ्तारी न होने से पुलिस के खिलाफ नाराजगी भी है। भुवनेश्वरी देवी ने बताया शनिवार को उनके बेटे के दोस्तों ने दिन में 1:00 बजे उसे फोन कर बुलाया उसके बाद वह लौटकर वापस नहीं आया। और पुलिस उनके बेटे के कातिलों को अभी तक ढूंढ नहीं पाई है। भुवनेश्वरी देवी व कमलेश के मामा राजेश व ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर 2 दिन के भीतर कातिल नहीं पकड़े गए तो वह कोतवाली धारचूला में धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। सूत्रों के मुताबिक घटना में रमेश बुदीयाल ऊर्फ 50 तोले का का नाम भी सामने आ रहा है । सीओ कुंवर सिंह रावत ने बताया घटना में पुलिस ने रविवार को चंदू खैर व सचिन नबियाल निवासी धारचूला के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें गठित कर जगह-जगह दबिश दी जा रही है। मामले में एसपी पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव ने जानकारी देते हुए बताया घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमें लगी हुई है। क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। एसपी ने बताया सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपी चाकू को फेंकते हुए नजर आए हैं। कहा जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। पुलिस के द्वारा संदिग्धों से पूछ ताछ की जा रही है। तथा हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है। लोगों का कहना है आरोपी नेपाल में शरण ले सकते है।

जरूरी खबरें