Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: पोड़ी:विजिलेंस ने 15 हजार की रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक को किया गिरफ्तार// रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ बिना डरे 1064 मे करे शिकायत: एसएसपी गुंज्याल 

Laxman Singh Bisht

Sat, Oct 5, 2024
विजिलेंस ने 15 हजार की रिश्वत लेते हुए राजस्व निरीक्षक को किया गिरफ्तार// रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ बिना डरे 1064 मे करे शिकायत: एसएसपी गुंज्याल विजिलेंस की रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है शनिवार 5 अक्टूबर को विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि पट्टी क्षेत्र अगरोड़ा जनपद पौड़ी गढ़वाल को शिकायतकर्ता से 15 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है एसएसपी विजिलेंस मुख्यालय देहरादून धीरेंद्र गुंज्याल ने जानकारी देते हुए बताया शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अनुष्ठान में की गई शिकायत पर विजिलेंस ने कार्रवाई करते हुए राजस्व निरीक्षक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया उन्होंने बताया शिकायतकर्ता से राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि उसके पैतृक गांव नौगांव के खाता संख्या 20 के खातेदार में अपने पिता के नाम दर्ज भूमि के सीमांकन और उसकीआख्या बनाने के एवज में 15 हज़ार की रिश्वत मांग रहा था एसएसपी गुंज्याल ने बताया आज राजस्व निरीक्षक कैलाश रवि को शिकायतकर्ता से 15 हज़ार की रिश्वत लेते हुए उसकी तय की गई जगह पेंडुल जनपद पोड़ी गढ़वाल से विजिलेंस टीम ने गिरफ्तार किया एसएसपी गुंज्याल ने बताया आरोपी की गिरफ्तारी के बाद विजिलेंस देहरादून टीम द्वारा अभियुक्त के आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल संपत्ति के संबंध में पूछताछ की जा रही है वहीं निर्देशक सतर्कता डॉ बी मुरूगेसन द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है एसएसपी विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने जनता से अपील करते हुए कहा यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी/ कर्मचारी अपने कार्य के संपादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करते हैं तथा उनके द्वारा आय से अधिक अवैध संपत्ति अर्जित की गई है तो इस संबंध में आप बिना डरे विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 में अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं जिस पर विजिलेंस तत्काल कार्रवाई करेगी

जरूरी खबरें