Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

: टनकपुर:टैक्सी ड्राइवर के हत्यारो को पुलिस ने 48 घंटे के भीतर किया गिरफ्तार हत्यारो की निशादेही पर चाकू किया बरामद

Laxman Singh Bisht

Sat, Dec 28, 2024
रोडवेज वर्कशाप टनकपुर के पास चाकू मारकर निर्मम हत्या को अन्जाम देने वाले तीन शातिर अभियुक्तगणो को किया गया घटना के 48 घण्टे के भीतर गिरफ्तार दिनांक 26-12-2024 को कोतवाली टनकपुर जनपद चम्पावत* में वादी देवेन्द्र कुमार मिश्रा पुत्र स्व० व्यास जी मिश्रा नि० वार्ड न० 5 नई वस्ती कोतवाली टनकपुर जनपद चम्पावत द्वारा तहरीरी सूचना देते हुए अवगत कराया कि उनके भाई नरेन्द्र मिश्रा की हरीश भटट, ,आकाश पाटनी, धमेन्द्र कुमार उर्फ धरू द्वारा चाकू मारकरक हत्या कर दी गयी है. सूचना पर तत्काल थाना टनकपुर में एफआईआर न० 152/2024 धारा 103 (1)/61 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत किया गया। मामले का संज्ञान लेते हुए एसपी चंपावत अजय गणपति द्वारा तत्काल घटना का अनावरण करने व घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु निर्देशित किया गया एसपी के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी टनकपुर, के निर्देशन में हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु व0उ०नि० सुरेन्द्र सिंह कोरंगा के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गयी। गठित पुलिस टीम द्वारा पतारसी-सुरागरसी कर मुखबिर खास की सूचना पर घटना में संलिप्त अभियुक्तगण क्रमशः हरीश भटट पुत्र गोपाल दत्त टनकपुर जनपद-चम्पावत उम्र 55 वर्ष, धमेन्द्र कुमार पुत्र नरेन्द्र प्रसाद* नि० भटट वार्ड नं0-06 टनकपुर जनपद चम्पावत उम्र 30 वर्ष को चौकी बूम क्षेत्र चिडियाघोल किकेट मैदान के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त आकाश पाटनी पुत्र बसन्त कुमार पाटनी नि० ककरालीगेट कोतवाली टनकपुर चम्पावत उम्र 26 वर्ष को पूंछताछ हेतु थाने लाया गया था। विवेचना के दौरान उक्त घटना में अभियुक्त आकाश पाटनी की भी संलिप्ता ज्ञात होने पर आकाश पाटनी को भी विधिवत गिरफ्तार किया गया अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया मृतक नरेन्द्र मिश्रा के साथ अभियुक्त हरीश भट्ट का दिनांक 26.12.2024 को दोपहर के समय पीलीभीत चुंगी के पास झगडा हुआ था शाम के समय अभियुक्त धर्मेन्द कुमार उर्फ धरू व आकाश पाटनी हरीश भट्ट की दुकान में गये जहां पूर्व से हरीश भट्ट व उसके दुकान में काम करने वाला दीपक राम उर्फ दिप्पू उर्फ अग्रेज पुत्र शेर राम नि० नेपाली वस्ती मनिहारगोठ टनकपुर मौजूद था उक्त चारों नें दुकान में बैठकर शराब पी तथा अभियुक्त हरीश भट्ट द्वारा जब अपने उक्त साथियों धर्मेन्द्र कुमार उर्फ धरू, दीपक राम उर्फ अंग्रेज, आकाश पाटनी को नरेन्द्र मिश्रा द्वारा स्वयं के साथ मारपीट की बात बतायी तो सभी के द्वारा नरेंद्र की हत्या की योजना बनाई गई इसके बाद उक्त सभी ने एक राय होकर योजनानुसार रोडवेज वर्क शाप के पास पहुंचकर और वहां पर मुख्य हाईवे में नरेन्द्र मिश्रा को चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी ।सभी अभियुक्तगण गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार हो गये ।अभियुक्त हरीश भट्ट की निशानदेही में उक्त घटना में प्रयुक्त चाकू को बरामद कर लिया गया है। अभियुक्त गण को आज रिमाण्ड हेतु मा० न्याया० के समक्ष पेश कराया जा रहा है।पुलिस टीम में सुरेन्द्र सिंह कोरंगा-व0उ०नि० कोतवाली टनकपुर,राकेश कठायत-प्रभारी चौकी बूम,हे०कां० 91 कमल कुमार, कोतवाली टनकपुर,कां० 15 ना०पु० आनन्द नेगी, कोतवाली टनकपुर, कां० 05 ना०पु० नासिर हुसैन, कोतवाली टनकपुर शामिल रहे

जरूरी खबरें