Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

बाराकोट:रेगडू शिव मंदिर के महंत काशीनाथ का 94 वर्ष की आयु में निधन। क्षेत्र में शोक की लहर

अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट में शिक्षक बने छात्र। छात्र नजर आए शिक्षक की भूमिका में ।

: लोहाघाट क्षेत्र से चार लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन साइबर ठगो को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार नोटिस कराया तमिल

Laxman Singh Bisht

Wed, Jun 12, 2024
लोहाघाट क्षेत्र से चार लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन साइबर ठगो को पुलिस ने छत्तीसगढ़ से किया गिरफ्तार नोटिस कराया तमिल   लोहाघाट क्षेत्र में लोगों से लगभग 04 लाख रू0 की ऑनलाइन ठगी करने वाले 03 साईबर ठगो को पुलिस ने छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश से गिरफ्तार कर, नोटिस तामील कराये गये एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देशापर जनपद चंपावत के थाना लोहाघाट क्षेत्र से अज्ञात साइबर ठगो द्वारा 03 व्यक्ति से 3,98,798/रू0 की ऑनलाइन ठगी की गई थी जिस सम्बन्ध में थाना लोहाघाट में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की गयी। दौराने विवेचना उक्त अभियुक्तो का छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश राज्य में होना प्रकाश में आया । एसपी के निर्देश पर ऑनलाइन ठगी के मामलो में प्रकाश में आये अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु जनपद स्तर पर अ0उ0नि0 नरेश कुमार, थाना लोहाघाट के नेतृत्व में टीम का गठन कर अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश राज्य भेजा गया । पुलिस टीम द्वारा छत्तीसगढ़ तथा मध्य प्रदेश में जाकर सुरागरसी पतारसी करते हुए ऑनलाईन ठगी करने वाले 03 अभियुक्तो को गिरफ्तार करते हुए नोटिस तामील कराया गया तथा घटना के समय प्रयोग किये गये मोबाईलो को जब्त किया गया। जांच अधिकारी नरेश कुमार ने बताया मामले मे अभियुक्त आयुष सेन पुत्र दीपक सेन, निवासी मध्य प्रदेश को 1,49,998/रू0 की ऑनलाईन ठगी ।अनिल सैनी पुत्र लक्ष्मी नारायण, निवासी भोपाल, मध्य प्रदेश को 68,300/रू0 की ऑनलाईन ठगी तथा ओम प्रकाश डोगरे पुत्र कृपाराम डोगरे, निवासी तुमगांव, छत्तीशगढ़ । 1,80,500/रू0 की ऑनलाईन ठगी के आरोप में गिरफ्तार कर नोटिस तामील कराए गए पुलिस टीम-मे अ0उ0नि0 नरेश कुमार, थाना लोहाघाट, हे0कानि0 ध्यान सिंह लोहाघाट,म0उ0नि0 मीनाक्षी नौटियाल, प्रभारी साईबर सैल चम्पावत,-हे0कानि0 सद्दाम हुसैन, साईबर सैल चम्पावत,03-म0कानि0 आशा गोस्वामी, साईबर सैल चम्पावत सामिल रहे

जरूरी खबरें