Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

रीठा साहिब में रामलीला की धूम अंगद रावण संवाद का हुआ शानदार मंचन।

देवीधुरा:पांच दिवसीय वाराही दीप महोत्सव शुरू होगा एक नवंबर से

लोहाघाट:एनएच कार्यालय लोहाघाट के सामने गड्ढों का अंबार मुख्यमंत्री के गड्ढा मुक्त सड़क के आदेश हुए हवा हवाई।

: लोहाघाट के मां झूमाधूरी मंदिर में हुई चोरी का पुलिस ने 12 घंटे के भीतर किया पर्दाफाश , मय घंटियों के साथ चोर को किया गिरफ्तार

Laxman Singh Bisht

Fri, Apr 14, 2023
मन्दिर मे हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा 13 अप्रैल को माँ झूमाधूरी मंदिर कमेटी अध्यक्ष मोहन चंद्र पाटनी के द्वारा थाना लोहाघाट में आकर सूचना दी कि अज्ञात चोर द्वारा मां झूमाधुरी मन्दिर से घण्टियां चोरी कर ली गयी है । चोरी की सूचना पर लोहाघाट पुलिस ने एसओ मनीष खत्री के नेतृत्व में तत्काल कार्यवाही करते हए मुकदमा पंजीकृत कर चोरी की घटना का अनावरण करने हेतु टीम का गठन किया गया। थाना लोहाघाट पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर 12 घंटे के भीतर ही अभियुक्त दीवान सिह निवासी ग्राम तड़ाग पो0 गल्ला गांव थाना लोहाघाट को मय मन्दिर से चोरी की गयी घण्टियों के साथ गिरफ्तार कर चोरी की घटना का सफल अनावरण किया गया वही मां झूमाधुरी मंदिर कमेटी अध्यक्ष मोहन चंद्र पाटनी सहित मंदिर कमेटी रायकोट व पाटन के ग्रामीणों के द्वारा लोहाघाट पुलिस को धन्यवाद दिया गया है ।पुलिस टीम मे थानाध्यक्ष मनीष खत्री,उ0नि0 कुन्दन सिह बोरा,हे0कानि0 रविन्द्र कुमार,हे0कानि0 लाल सिह अधिकारी,हे0कानि0 सुनील कुमार ,कानि0 हितेन्द्र सौन शामिल रहे

जरूरी खबरें