Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

बाराकोट:पोक्सो एक्ट की पीड़िता को खतरा परिजनों ने सुरक्षा की मांग को लेकर डीएम को दिया ज्ञापन ।

चंपावत मे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे प्रतिभाग।

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

: चंपावत में हुए बबीता हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी निकला कातिल ,प्रेमिका के दुपट्टे से गला घोट कर कर दी हत्या

Laxman Singh Bisht

Thu, May 18, 2023
चंपावत में हुए बबीता हत्याकांड का पुलिस ने 24 घंटे के भीतर किया खुलासा , कथावाचक प्रेमी निकला कातिल प्रेमिका के दुपट्टे से गला दबा कर दी थी हत्या पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल चंपावत के चौकी गांव की बबीता को शादी के लिए अपने प्रेमी पर दबाव बनाना पड़ा भारी इसकी कीमत उसे अपनी जान देकर चुकानी पड़ी प्रेमी ने उसी के दुपट्टे से उसकी गला घोट कर हत्या कर दी चंपावत पुलिस ने बबीता हत्याकांड का 24 घंटे में खुलासा करते हुए आरोपी गौरव पांडे कथावाचक को गिरफ्तार कर लिया है एसपी चंपावत देवेंद्र पींचा ने गुरुवार को प्रेस वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि चौकी गांव की युवती बबीता D/O सुरेश राम का सल्ला निवासी कथावाचक गौरव पांडे S/O फरेनड्र पांडे से पिछले 8 महीने से प्रेम प्रसंग चल रहा था लेकिन गौरव पांडे ने 3 माह पूर्व किसी अन्य लड़की से शादी कर ली इसके बाद से ही युवती और गौरव के बीच अनबन शुरू हो गई एसपी पींचा ने कहा बबीता के द्वारा गौरव पर शादी का दबाव बनाया जाने लगा तथा बार-बार गौरव को फोन किया जाने लगा जिस कारण उसका वैवाहिक जीवन अस्त-व्यस्त होने लग गया था मंगलवार को बबीता दोपहर में घर से बाजार जाने की बात कहकर गौरव के घर चली गई जहां दोनों के बीच काफी विवाद हुआ एसपी पिंचा ने बताया मंगलवार की रात लगभग 9:30 बजे गौरव पांडे ने बबीता को फोन कर एकांत में बुलाया और उसी के दुपट्टे से उसकी गला घोट कर हत्या कर दी एसपी पिंचा ने बताया अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दुपट्टा व युवती का मोबाइल फोन भी बरामद कर लिया एसपी ने कहा 24 घंटे मे घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को ₹5000 इनाम की घोषणा उनके द्वारा करी गई है पुलिस ने मृतका के पिता सुरेश राम की तहरीर पर अभियुक्त गौरव पांडे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है मालूम हो इस हत्याकांड का अभियुक्त ब्राह्मण था और मृतक युवती अनुसूचित जाति की थी कुल मिलाकर बबीता को अपने प्यार की कीमत अपनी जान देकर चुकानी पड़ी पुलिस टीम में सीओ बिपिन चंद्र पंत , एसएचओ योगेश उपाध्याय, एसआई पिंकी धामी , एसआई ललित पांडे, एएसआई दिनेश चंद्र उपाध्याय ,कांस्टेबल महिमन कुमार, मनोज वेरी, जीवनसौन,दुर्गा नाथ, अशोक वर्मा ,विनोद जोशी, महेश मेहता, जीवन कुमार, आदि शामिल रहे

जरूरी खबरें