: लोहाघाट:मारपीट करने वाले तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज़

मारपीट करने वाले तीन युवकों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा किया दर्ज़
सोमवार देर शाम 8:00 बजे के लगभग लोहाघाट घाट एनएच में प्रकाश होटल के पास स्कूटी सवार तीन युवकों ने एनएच में स्लोप प्रोटेक्शन का कार्य करा रही केसीसी कंपनी के ऑपरेटर और इंजीनियर की लात घुसो से बुरी तरह पिटाई कर दी जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए मंगलवार को कंपनी के प्रोडक्शन मैनेजर परवेश ने लोहाघाट थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट करने के आरोप लगाते हुए तहरीर दी उन्होंने तहरीर में बताया सोमवार शाम को तीन युवकों के द्वारा कंपनी के दो कर्मचारियों को बेवजह मारा पीटा गया जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हुए हैं उन्होंने बताया घायल इंजीनियर ऋतिक को काफी गंभीर चोटे लगी है जिसका उपचार जिला चिकित्सालय चंपावत में चल रहा है तथा ऑपरेटर रामशकल को भी काफी चोटे आई हैं वहीं लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया पुलिस ने तीनों आरोपियों राजेश बोहरा (लोहाघाट) प्रकाश सामंत( बेट्टा घाट )तेज सिंह (निडिल) को पूछताछ के लिए थाने ले आई है तीनों के खिलाफ 115(2),117(2),351(2) बीएनएस में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है एसएचओ ने कहा क्षेत्र में अराजकता किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी
