: चंपावत:भांग की खेती करने वाले 6 लोगों के खिलाफ पुलिसने 126/135 बीएनएस के तहत की कार्यवाही / रीठासाहिब क्षेत्र में 60 नाली भूमि में भांग की खेती को किया नष्ट

भांग की खेती करने वाले 6 लोगों के खिलाफ पुलिसने 126/135 बीएनएस के तहत की कार्यवाही
रीठासाहिब क्षेत्र में 60 नाली भूमि में भांग की खेती को किया नष्ट
चंपावत:एस पी चंपावत अजय गणपति, के द्वारा जनपद चम्पावत में अवैध रूप से भांग की खेती करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने तथा अवैध भांग की खेती को नष्ट किये जाने हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है।
एसपी के निर्देश पर चम्पावत के थाना रीठासाहिब थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा गोल डांडा के तोक पलड़ा क्षेत्र में लगभग 60 नाली भूमि में अवैध रूप से उगाई जा रही भांग की खेती को नष्ट कर 06 लोगों के खिलाफ धारा 126/135 बीएनएसएस की कार्यवाही की गयी । वही थानाध्यक्ष भट्ट ने नशे के दुष्परिणामो के बारे में जानकारी देते हुए ग्रामीणों को भांग की खेती न करने हेतु जागरूक किया गया
तथा अवैध भाग की खेती करने वालों के संबंध में कानूनी प्रावधानों के बारे में भी जानकारी दी गई तथा बताया गया कि यदि कोई व्यक्ति भविष्य में भी इस तरह भांग की खेती करते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी पुलिस टीम थानाध्यक्ष कमलेश भट्ट, उ0नि0 देवेन्द्र बिष्ट, हे0कानि0 राजेन्द्र प्रसाद, कानि0 संदीप बोहरा,हो0गा0 रामदयाल,
पीआरडी के0डी0 भट्ट,ग्राम चौकीदार विक्रम सिंह, ग्राम चौकीदार मोहन सिंह,ग्राम चौकीदार कुशल राम मौजूद रहे














