: चंपावत:पाटी शराब की दुकान में लूटपाट के आरोप में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट का मुकदमा किया दर्ज चंपावत जिले का हिस्ट्री सीटर है आरोपी
पाटी शराब की दुकान में लूटपाट के आरोप में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट का मुकदमा किया दर्ज
चंपावत जिले के पाटी में अंग्रेजी शराब की दुकान में एक व्यक्ति के द्वारा चार पेटी शराब लूट ली गई जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया है मंगलवार को पाटी थाने के एसओ देवनाथ गोस्वामी ने बताया 26 नवंबर को संजय फर्त्याल उर्फ अलबेला निवासी देवखुर लोहाघाट के द्वारा पाटी अंग्रेजी शराब की दुकान में घुसकर चार पेटी विदेशी शराब की जबरन उठा ली गई एसओ गोस्वामी ने बताया शराब दुकान स्वामी गोविंद सिंह मेहता निवासी लोहाघाट के द्वारा पाटी थाने में संजय फर्त्याल उर्फ अलबेला के खिलाफ नामजद शराब की दुकान में लूटपाट की तहरीर दी एसओ ने बताया वादी की तहरीर पर पाटी थाने में मंगलवार को आरोपी संजय फर्त्याल उर्फ अलबेला पर शराब की दुकान में लूटपाट करने के आरोप में आईपीसी की धारा 392 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है एसओ ने बताया मामले की जाच जारी है जांच के बाद अग्रिम कार्रवाई करी जाएगी मालूम हो आरोपी चंपावत जिले का हिस्ट्री सीटर है
