Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

लोहाघाट:जनार्दन प्रसाद गड़कोटी व दया कृष्ण जोशी ने सहायक लीडर ट्रेनर्स का 99 वां पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूरा किया।

चंपावत सीअतिथि शिक्षकों ने बजट की मांग को लेकर मुख्य शिक्षा अधिकारी को दिया ज्ञापन।

टनकपुर :09.36 ग्राम स्मैक (हेरोईन) सहित 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

लोहाघाट:साइबर सुरक्षा पर लोहाघाट पुलिस ने चलाया जनजागरुकता अभियान

बाराकोट:अटल उत्कृष्ट जीआईसी बाराकोट के खिलाड़ियों का राज्य स्तर हेतु चयन।

: लोहाघाट में साइबर ठगी के शिकार हुए दो लोगों के पुलिस ने वापस कराए 2लाख 15 हजार रुपए आरोपी को नोटिस कराया तामील 

Laxman Singh Bisht

Wed, Aug 21, 2024
लोहाघाट में साइबर ठगी के शिकार हुए दो लोगों के पुलिस ने वापस कराए 2लाख 15 हजार रुपए आरोपी को नोटिस कराया तामील एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर पुलिस ने साइबर ठगो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए साईबर ठगी के शिकार हुए लोहाघाट के दो शिकायतकर्ताओ के खातो में बुधवार को 2 लाख 15 हजार रुपये की धनराशि को वापस कराया गया, तथा एक साईबर ठग को दिल्ली जाकर 35(3) बीएनएनएस का नोटिस तामील कराया गया है एसपी अजय ने बताया अज्ञात साईबर ठगो द्वारा थाना लोहाघाट क्षेत्र मे आईटीबीपी के जवान प्रभु कुमार से 95 हज़ार रू0 तथा प्रकाश सिंह निवासी ग्राम राईकोट कुंवर, थाना लोहाघाट से 1 लाख 20 हजार रू0 की धनरासी की ठगी की थी जिस सम्बन्ध में थाना लोहाघाट मे अभियोग पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।एसपी ने बताया विवेचना के क्रम में पुलिस टीम ने आवेदको से लेन-देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर आवेदको के खाते से निकाली गयी 2 लाख 15 हजार की धनराशि को विधिक कार्यवाही कर आवेदको के खाते में वापस कराये गए हैं, तथा टीम द्वारा अभियुक्त मनीष कुमार C/O उपेन्द्र मेहतो, निवासी शालीमार गांव उत्तर पश्चिम दिल्ली पश्चिम दिल्ली को धारा 35(3 ) बीएनएस का नोटिस तामील कराया गया पुलिस टीम में उ0नि0 हरीश प्रसाद, चौकी प्रभारी, बाराकोट,मुख्य आरक्षी ध्यान सिंह, थाना लोहाघाट,कानि0 गिरीश भट्ट, सर्विलांस सैल,साईबर सैल चम्पावत ,सर्विलांस सैल चम्पावत सामिल रहे

जरूरी खबरें