: लोहाघाट:स्मैक तस्करी में पकड़े गए मानेश्वर मंदिर के बाबा रमन पुरी को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
स्मैक तस्करी में पकड़े गए मानेश्वर मंदिर के बाबा रमन पुरी को आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस
लोहाघाट क्षेत्र के प्रसिद्ध मानेश्वर महादेव मंदिर के बाबा रमन पुरी को पुलिस ने स्मैक के साथ रंगे हाथों गिफ्तार किया है एसपी चंपावत अजय गणपति का नसे के सौदागरों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है एसपी के निर्देश पर शुक्रवार शाम को लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार के नेतृत्व में लोहाघाट पुलिस ने चेकिंग के दौरान बलाई मार्ग से मानेश्वर मंदिर के बाबा रमन पूरी व एक अन्य युवक को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया था
[caption id="attachment_22724" align="alignnone" width="300"]
शनिवार को मीडिया को जानकारी देते हुए एसएचओ अशोक कुमार ने बताया चेकिंग के दौरान अजय मेहरा निवासी प्रेम नगर लोहाघाट के पास से 4.54 ग्राम तथा मानेश्वर मंदिर के बाबा रमन पुरी के पास से 3.49 ग्राम स्मैक बरामद हुई एसएचओ ने बताया पूछताछ में दोनों ने बताया उक्त स्मैक को वह कोली ढेक निवासी रवि ढेक के माध्यम से पारस ढेक से खरीद कर लोहाघाट क्षेत्र में बेचने व खुद के इस्तेमाल के लिए खरीद कर लाए थे पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है एसएचओ ने बताया शनिवार को दोनों आरोपियों का मेडिकल कराकर माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है उन्होंने कहा जिन लोगों से यह स्मैक खरीद कर लाए थे उन लोगों के खिलाफ भी पुलिस कार्रवाई करने जा रही है एसएचओ अशोक कुमार ने नशा तस्करो को चेतावनी देते हुए कहा सुधर जाओ वरना जेल के दरवाजे खुले हैं वहीं एसपी चंपावत अजय गणपति के नेतृत्व में चंपावत पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है तीन दिनों के दौरान चंपावत पुलिस ने भारी मात्रा में स्मैक बरामद कर स्मैक तस्करों को जेल भेजा है वहीं लोगों के द्वारा चंपावत पुलिस की सराहना की जा रही है पुलिस टीम में एसएसआई चेतन रावत, एसआई पूरन सिंह, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल संजय जोशी ,रवि कुमार आदि शामिल रहे वही बाबा के इस तरह स्मैक तस्करी में शामिल होने पर लोगों में काफी आक्रोश लोगों ने कहा संत लोगों के इस प्रकार के गैर कानूनी कार्य करने से क्षेत्र की काफी बदनामी होती है[/caption]

