Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:चतुर्थ सीमांत पर्वतीय बाल विज्ञान महोत्सव हेतु जनपद की 34 छात्र-छात्राएं गुप्तकाशी के लिए रवाना

सीएम धामी ने हल्द्वानी में पांच दिवसीय कुमाऊं द्वार महोत्सव का किया शुभारंभ

लोहाघाट:मडलक में बग्वाली मेले व बग्वाली महोत्सव की जोरदार तैयारी। सीमांत क्षेत्र में उत्साह।

16 नवंबर 2025 को होगी आयोजित यूकेएसएससी की सहायक विकास अधिकारी परीक्षा।

लोहाघाट:सीमांत विज्ञान महोत्सव 2025 में ओकलैंड पब्लिक स्कूल के 8 छात्र-छात्राओं का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट 👹👹 : रुड़की:अस्पताल से फरार घायल बदमाश फिर से गिरफ्तार पुलिस ने ली राहत की सांस

Laxman Singh Bisht

Tue, Apr 8, 2025

अस्पताल से फरार घायल बदमाश फिर से गिरफ्तार पुलिस ने ली राहत की सांस रुड़की के सिविल अस्पताल से फरार हुए मुठभेड़ मे घायल बदमाश को पुलिस ने सात घंटे के भीतर दोबारा गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की तलाश में एसएसपी के आदेश पर जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया था। सोमवार रात कोतवाली भगवानपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान अंशुल पुत्र प्रवीण निवासी हरचंदपुर थाना मंगलौर को गिरफ्तार किया था। आरोपी पुलिस की गोली लगने के कारण घायल हो गया था। पुलिस ने बदमाश को उपचार के लिए संयुक्त राज्य चिकित्सालय रुड़की में भर्ती किया गया था ।जो आज सुबह टॉयलेट जाने के बहाने वाशरूम की खिड़की तोड़ कर फरार हो गया था जिस कारण पुलिस के हाथों फूल गए। एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर फरार अभियुक्त की तलाश में टीमें गठित कर जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना के सात घंटे के अंदर अभियुक्त अंशुल को थाना गंगनहर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी हरिद्वार परमेंद्र सिंह डोभाल ने बताया कि फरार बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है ।साथ ही पूरे मामले में एसपी क्राइम के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी ।और पूरे प्रकरण की जाँच कराई जाएगी जो भी इसमें दोषी पाया जाएगा उसले खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जरूरी खबरें