Wednesday 15th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: टनकपुर: खनन माफियाओं ने छीनीगोठ के ग्राम प्रधान के पिता को डंपर से कुचलने का किया प्रयास

Laxman Singh Bisht

Wed, May 31, 2023
टनकपुर में खनन माफियाओं के हौसले इतने ज्यादा बढ़ गए हैं कि  खनन माफियाओं ने छीनीगोठ के ग्राम प्रधान के पिता दिनेश चंद्र जोशी को अवैध खनन रोकने पर खनन माफियाओं ने डंपर से कुचलने का प्रयास किया है तथा मारपीट कर घायल कर दिया है जिसके बाद उन्हें टनकपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है मामला सोमवार देर रात का है जिसमें मंगलवार देर शाम दिनेश चंद्र जोशी ने टनकपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है दिनेश चंद्र जोशी ने बताया कि ग्रामसभा में सिंचाई विभाग द्वारा तटबंध निर्माण का कार्य करवाया जा रहा है जहां से उन्हें अवैध खनन की सूचना मिली जिसके बाद उन्होंने वहां जाकर देखा तो 3 डंपर अवैध खनन सामग्री भरकर आ रहे थे जब उनके द्वारा उन्हें रोकने की कोशिश करी गई तो खनन माफियाओं ने उन्हें डंपर से कुचलने का प्रयास किया जोशी ने बताया दो डंपर तो मौके से भाग गए और तीसरे डंपर को उनके द्वारा रोका गया तो डंपर में बैठे खनन माफियाओं ने उनके साथ मारपीट करी और उन्हें घायल कर दिया ग्रामीणों के आने पर खनन माफिया फरार हो गए ग्राम प्रधान के पिता दिनेश चंद्र जोशी ने पुलिस प्रशासन से खनन माफियाओं पर कड़ी कार्यवाही करने की मांग करी है

जरूरी खबरें