Thursday 16th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:एक और सीएम विकास कार्यों को गिना रहे थे तो दूसरी ओर विकास के लिए चंपावत विकास संघर्ष समिति बैठी थी धरने पे।

चम्पावत जिले में शराब की दुकानों में ओवर रेटिंग का बोलबाला, आबकारी और स्थानीय प्रशासन मौन।

लोहाघाट:त्योहारी सीजन में हो रही विद्युत कटौती से भड़के व्यापारी आंदोलन की दी चेतावनी।

चंपावत:सीएम धामी के मां पूर्णागिरी बीएड व नर्सिंग कॉलेज पहुंचने पर फूल मालाओं के साथ हुआ भव्य स्वागत

लोहाघाट:सर्प दंश से महिला गंभीर उप जिला चिकित्सालय में चल रहा उपचार। सड़क न होने से 2 किलोमीटर पैदल चल सड़क तक लाए

: लोहाघाट: जल संस्थान के टैंकर चालक की बेरहमी से पिटाई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज 

Laxman Singh Bisht

Wed, May 22, 2024
टैंकर चालक की बेरहमी से पिटाई पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा किया दर्ज जल संस्थान लोहाघाट में ठेकेदार के माध्यम से कार्यरत टैंकर चालक  बसंत कुमार की लोहाघाट के कर्णकरायत में एक वाहन चालक के द्वारा बेरहमी से पिटाई कर दी गई जिसमें टैंकर चालक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका चंपावत में उपचार चल रहा है वहीं बुधवार को टैंकर चालक के भाई नरेश कुमार पुत्र श्री पनीराम निवासी ग्राम सभा नरसिंहडाडा धामीसौन ने थाना लोहाघाट मे तहरीर दी तथा तहरीर में बताया मंगलवार साम 4.00 बजे जल संस्थान लोहाघाट में ठेकेदार के माध्यम से कार्यरत उसका भाई बसंत कुमार पुत्र श्री पनीराम निवासी ग्राम सभा नरसिंहडंडा जो अपने वाहन कैंटर UK03CA-1251 से चंपावत से पानी भरकर लोहाघाट टैंक में पानी डालने के उपरांत कर्णकरायत, खेतीखान होते हुए अपने घर नरसिंह डंडा को जा रहा था, कर्णकरायत के पास गाड़ी नंबर uk03ta-1970 के वाहन चालक द्वारा उसके भाई भाई के टैंकर को रोककर अकारण मारपीट कर सिर में लाठी डंडों से वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जो चम्पावत चिकित्सालय में बेहोशी की हालत में भर्ती है, तहरीर में बताया गया बसंत के साथ परिचालक मनोज कुमार निवासी नरसिंहडाडा भी था जिसको अज्ञात लोगों द्वारा मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई, वही लोहाघाट थाने के एसएचओ अशोक कुमार ने बताया तहरीर के आधार पर थाना लोहाघाट में अज्ञात के विरुद्ध आईपीसी की धारा 324/ 506 के तहत अभियोग पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है जल्द आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही वादी नरेश कुमार ने बताया उसका भाई वसंत कुमार वर्तमान में जीवन अनमोल अस्पताल चंपावत में भरती है जिसका उपचार चल रहा है।

जरूरी खबरें