: चंपावत:जेजेएम योजना मरम्मत में 2 लाख के गबन का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जेजेएम योजना मरम्मत में 2 लाख के गबन का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
चंपावत जिले के रीठा साहिब क्षेत्र की धरसो ग्राम सभा में जेजेएम योजना मरम्मत कार्य में पाटी ब्लॉक कार्यालय के कर्मचारियों की मदद से योजना में बिना मरम्मत कार्य किए आपदा मद से 2 लाख रुपए की धनराशि निकाल ली गई थी मामले में ग्राम प्रधान प्रकाशक प्रतिनिधि मोहन नाथ गोस्वामी की शिकायत पर रीठा साहिब पुलिस ने जांच के बाद आरोपी भुवन चंद्र भट्ट पुत्र तिलोमनी भट्ट तथा उसके पिता तिलोमनि भट्ट के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया था मंगलवार को रीठा साहिब थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया मामले के मुख्य आरोपी भुवन चंद्र भट्ट पुत्र तिलोमनी भट्ट को आज धारा 318 4/338 / 336(3)/ 340 (2) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है तथा आरोपी की पिकअप जिसमें 39 पाइप 31 साकेट, 6 यूनियन, 2 एल्बो तथा आरोपी तथा उसके पिता के नाम की विभिन्न बैंकों की एफडी व ब्लैंक चेक व अन्य कागजात बरामद किए गए हैं वाहन व समस्त कागजातों को सीज कर लिया गया है थानाध्यक्ष ने बताया आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया माननीय न्यायालय ने आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है तथा अन्य आरोपियों की भी शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी थानाअध्यक्ष ने बताया पाइप जेई दिवश पांडे ने मुख्य अभियुक्त भुवन भट्ट के माध्यम से भिजवाए गए थे ताकि रातों-रात धरसो मे लगा दिए जाएं लेकिन चेकिंग में पकड़े गए....
