: चंपावत:टनकपुर मे तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार अल्टो सीज एसपी के निर्देश पर चंपावत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही

टनकपुर मैं तीन स्मैक तस्कर गिरफ्तार अल्टो सीज एसपी के निर्देश पर चंपावत पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत पुलिस की नशा तस्करों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है एसपी चंपावत के निर्देश पर आज रविवार 5 जनवरी को जनपद चम्पावत के टनकपुर क्षेत्र मे टनकपुर पुलिस टीम द्वारा ज्ञानखेड़ा हाईवे मुख्य मार्ग के पास सघन चैकिंग अभियान के दौरान ऑल्टो कार UK03TA 1267 में कुल 9.87 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए 03 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया । मामले में आरोपियों के खिलाफ कोतवाली टनकपुर में धारा 08/21/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस ने जानकारी देते हुए बतायाअभियुक्त संजय गंगवार उपरोक्त के कब्जे से 4.48 ग्राम, अभियुक्त मुजफ्फर हसन के कब्जे से 3.01 ग्राम, अभियुक्त विवेक कुमार के कब्जे से 2.38 ग्राम कुल 9.87 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई तथा घटना में प्रयुक्त ऑल्टो कार रजि0 नं0 UK03TA 1267 कुछ सीज किया गया है मालूम हो चंपावत पुलिस के द्वारा पिछले 4 दिन के भीतर तीन शातिर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया है तथा एक नशा तस्कर के खाते को भी पुलिस के द्वारा सीज किया गया है तीनोंआरोपी टनकपुर क्षेत्र के रहने वाले पुलिस टीम मे व0 उपनिरीक्षक सुरेन्द्र सिंह कोरंगा प्रभारी थाना टनकपुर , उ0नि0 पूरण तोमर प्रभारी चौकी मनिहारगोठ ,- हे0कानि0 हरिकिशन , कानि0 देवराज , कानि0 उमेश गिरी शामिल रहे

