: चम्पावत मे 11.59 ग्राम स्मैक के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार मोटरसाईकिल सीज

चम्पावत मे 11.59 ग्राम स्मैक के साथ शातिर तस्कर गिरफ्तार मोटरसाईकिल सीज
एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर जनपद चम्पावत में होने वाले नागर निकाय स्थानीय सामान्य निर्वाचन 2024-25 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए चंपावत पुलिस की मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है एसपी चम्पावत के निर्देश पर चम्पावत मे पुलिस व एस0ओ0जी0/ए0एन0टी0एफ0 टीम द्वारा अम्बेडकर तिराहा, चंपावत के पास मोटर साईकिल संख्या- UK06-AB-2438 में शातिर तस्कर प्रभात जोशी उर्फ पप्पू पुत्र राम दत्त जोशी (28) निवासी छतार, कुलेठी( चंपावत ) के कब्जे से पुलिस ने 11.59 ग्राम स्मैक बरामद कर गिरफ्तार किया । पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 08/21/27/60 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत किया गया। तथा आरोपी की बाइक को सीज किया गया कोतवाल चंपावत प्रताप सिंह नेगी ने बताया अभियुक्त प्रभात जोशी के विरुद्ध थाना कोतवाली चम्पावत में पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत दो मामले पंजीकृत हैं, पूछताछ में प्रभात जोशी द्वारा बताया कि वह वर्ष 2020 से चम्पावत और लोहाघाट क्षेत्र के कई युवकों को स्मैक बेचता है। कोतवाल ने बताया अभियुक्त प्रभात जोशी के बैंक खाते और उसके सम्पर्क वाले संदिग्ध व्यक्तियों की पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ललित पांडेय, कां0 संजय कुमार कां0नवीन राम , मनीष खत्री प्रभारी SOG , सोनू बोरा प्रभारी एएनटीएफ, हे. कां. मनोज बेरी शामिल रहे
