: रामनगर आरटीओ कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार प्रति फाइल 2200 रुपए रिश्वत की कर रहा था मांग
रामनगर आरटीओ कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी को विजिलेंस ने रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों किया गिरफ्तार प्रति फाइल 2200 रुपए रिश्वत की कर रहा था मांग
शिकायतकर्ता द्वारा विजिलेंस कार्यालय हल्द्वानी में शिकायत करी गई थी कि आरटीओ कार्यालय रामनगर के प्रशासनिक अधिकारी ललित मोहन आर्य के द्वारा ई रिक्शा रजिस्ट्रेशन करने की एवज में प्रति फाइल ₹2200 की मांग करी जा रही थी और शिकायतकर्ता प्रशासनिक अधिकारी को रिश्वत नहीं देना चाहता था तथा भ्रष्ट सरकारी कर्मचारी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई चाहता था इस शिकायत का विजिलेंस सेक्टर हल्द्वानी के द्वारा संज्ञान लेते हुए गोपनीय जांच करी गई और प्रथम दृष्टया मामला सही पाए जाने पर तत्काल ट्रैप टीम का गठन किया गया ट्रेप टीम के द्वारा नियमानुसार कार्रवाई करते हुए शुक्रवार 22 दिसंबर को अभियुक्त ललित मोहन आर्य प्रशासनिक अधिकारी आरटीओ कार्यालय रामनगर को शिकायतकर्ता से ₹2200 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया अभियुक्त से पूछता जारी है इस प्रकरण में विजिलेंस ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज का अग्रिम कार्रवाई करी जा रही है वहीं निदेशक विजिलेंस द्वारा ट्रैप टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा करी गई है विजिलेंस के द्वारा टोल फ्री नंबर 1064 एवं व्हाट्सएप नंबर 9456592300पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में सहयोग देने की लोगों से अपील करी है मालूम हो विजिलेंस की भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है
