Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: पिरान कलियर क्षेत्र में महिला की धारदार हथियारों से हुई हत्या

Laxman Singh Bisht

Mon, May 22, 2023
धारदार हथियारों से महिला की हत्या-पति और बेटे की तलाश जारी-पुलिस कप्तान समेत अन्य अधिकारी मौके पर. धनोरी के बावनदर्रा के निकट एक महिला पर धारदार हथियारों से हमला कर गम्भीर रुप से घायल कर दिया गया। सूचना पर पहुँची कलियर पुलिस ने महिला को घायल अवस्था में सिविल अस्पताल रुड़की भिजवाया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से पहले महिला ने पुलिस को बयान देकर बताया कि किस व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से उस पर हमला किया था और उसके साथ उसका बेटा व पति भी मौजूद था। लेकिन पुलिस को वह मौके से मौजूद नहीं मिले, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। ओर मामले की जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि कलियर थाना क्षेत्र के धनौरी स्थित बावन्दररा पर एक महिला घायल अवस्था में पड़ी है। पुलिस ने मौके पर जाकर देखा, तो पाया कि एक महिला लहूलुहान स्थिति में वहां पर पड़ी थी। पुलिस घायल महिला को रुड़की सिविल अस्पताल लेकर गई, सिविल अस्पताल पहुंचने के दौरान महिला ने पुलिस को बताया कि उसके ऊपर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियारों से हमला किया गया है और उसके साथ उसका एक बेटा और पति भी मौजूद था। पुलिस पूछताछ में महिला ने अपना नाम सकीना निवासी सहारनपुर बताया। वही उपचार के दौरान महिला की मृत्यु हो गई। मामले की जानकारी पाकर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह, एसपी क्राइम रेखा यादव, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात एसके सिंह, सीओ सदर निहारिका सेमवाल, रूडकी सीओ पल्लवी त्यागी, सीओ मंगलौर बीएस सिंह चौहान, थानाध्यक्ष बहदराबाद नितेश शर्मा, थानाध्यक्ष कलियर जहांगीर अली समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह ने बताया कि महिला के घायल अवस्था में पड़ी होने की सूचना मिली थी, जिसे अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई। महिला ने पुलिस को अपने साथ पति और बेटा होने की बात बताई लेकिन वह मौके से नही मिले है।मामले की जांच की जा रही है।

जरूरी खबरें