Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

सीएम धामी ने श्रमवीरों के कल्याण के लिए ₹11 करोड़ 50 लाख की आर्थिक सहायता डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित की

चंपावत:बनबसा में एकीकृत जांच चौकी निर्माण को केंद्र की मिली हरी झंडी

लोहाघाट:डनगांव में आयुष्मान आरोग्य मंदिर डुगरा बोरा ने लगाया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

चंपावत:लधिया घाटी महोत्सव का जिला पंचायत सदस्य सोनू बोहरा ने किया शुभारंभ

लोहाघाट:प्रस्तावित बगोटी गंगेश्वर सड़क का नाम शहीद हरि सिंह मोटर मार्ग करने एवं सड़क निर्माण और सुधारीकरण की मांग tle

: मसूरी:एल बी शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में युवक ने महिला के भेष में की आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में 

Laxman Singh Bisht

Fri, Oct 18, 2024
एल बी शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में युवक ने महिला के भेष में की आत्महत्या पुलिस जुटी जांच में मसूरी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में कार्यरत 22 वर्षीय युवक ने महिला के भेष में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक युवक अनुकूल रावत लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी में मल्टी टास्क डिपार्टमेंट में कार्यरत था देर शाम वह ड्यूटी कर कमरे पर गया था परन्तु सुबह काम पर नहीं आया जिसके बाद उसके साथियों ने उसको बहुत आवाज दी परंतु कमरे से कोई जवाब नहीं मिला जिसके बाद अकादमी प्रशासन ने मसूरी पुलिस को मामले की सूचना दी सूचना पर मसूरी पुलिस कोतवाल अरविंद चौधरी के नेतृत्व में अकादमी पहुची और मृतक युवक के कमरे का दरवाजा खटखटाया गया जिसके बाद कोई जबाब ना मिलने पर पुलिस द्वारा कमरे के दरवाजे को तोड कर खुलवाया गया जहां पर मृतक अनुकूल रावत लडकी के वेशभूषा में रस्सी के सहारे लटका हुआ मिला पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी कर मृतक के सव को उतारा गया वही कमरे को भी खंगाला गया। पुलिस ने आकदमी में मृतक के साथ काम करने वाले कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। इसके अलावा पुलिस उसके डिजिटल फुटप्रिंट चेक कर रही है। जिसके बाद पुलिस उनसे भी पूछताछ कर आत्महत्या की तह तक पहुचने की कोशिश कर रही है। मृतक युवक अनुकूल रावत लिपस्टिक और बिंदी लगाकर श्रृंगार किया और स्त्री का परिधान धारण किये हुए था। जिसको लेकर पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर जांच कर रही है। अजीबोगरीब तरीके से की गई आत्महत्या से हर कोई हैरान रह गया। ऐसे में पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है तथा परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। साथ ही उसका मोबाइल कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी थी। मालूम हो 6 महिने पूर्वअज्ञात कारणों के चलते पंतनगर एयरपोर्ट में तैनात असिस्टेंट मैनेजर एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने माथे पर बिंदी और होंठों पर लिपिस्टिक लगाकर लड़की का वेश धरकर फंदे से लटककर आत्महत्या की थी। जिसकी पुलिस जांच कर रही है। मसूरी कोतवाल अरविंद चौधरी ने बताया कि 22 वर्षीय अनुकूल रावत पुत्र विपेद्र सिंह रावत रावत निवासी ग्राम उफल्डा, श्रीनगर पौड़ी गढ़वाल द्वारा अकादमी मसूरी में अपने सरकारी आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है उन्होने बताया कि मृतक द्वारा दरवाजे पर अंदर से ताला लगा रखा क्था उक्त दरवाजे को कारपेंटर के माध्यम से तुड़वाया गया और मृतक को नीचे उतारा गया जिसकी वीडियो ग्राफी फोटोग्राफी की गई । मृतक द्वारा लडकी की वेषभूषा धारण कर चुडिया और बिंदी लगाकर लडकी का मेकअप किया हुआ था। उन्होने कहा कि मृतक अनुकूल रावत एलबीएस मसूरी में एमटीएस विभाग में कार्यरत थे। और अपने सरकारी आवास में अकेले रहते थे। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।घटना के कारणों की जांच की जाएगी।

जरूरी खबरें