Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत मे आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान में 15 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी करेंगे प्रतिभाग।

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

रिपोर्ट: साहबराम : Haryanvi Dance: 'ठुमका लाख लाख' गाने पर कशिश चौधरी ने किया कमरतोड़ डांस, आप भी देखें वीडियो

Laxman Singh Bisht

Tue, Aug 26, 2025

Haryanvi Dance: हरियाणवीं डांसर्स के डांस वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल  होते रहते है। अब इन दिनों हरियाणा की मशहूर डांसर कशिश चौधरी का एक धमाकेदार वीडियो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। इस वीडियो में कशि‍श ने स्‍टेज पर जबरदस्त परफॉर्मेंस देती हुई नजर आ रही है। ये डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा है। 

नीले रंग के सूट में बेहद खूबसूरत लगी कशिश चौधरी 

सवा दो मिनट के इस वीडियो में हरियाणवी रागनी की यह मशहूर डांसर नीले रंग के सूट में गजब की अदा बिखेर रही हैं। स्टेज पर 'ठुमका लाख लाख का' गाने पर कशिश अपना डांस शुरू करती है और पूरा गांव उनके साथ- साथ झूमने लगता है। 

ये डांस वीडियो 

उनकी इस परफॉर्म को देख आयोजन में मौजूद दर्शक जमकर तालियां बजा रहे हैं और शोर मचाने लगते है।  इस वीडियो को 'सोनोटेक रागनी' चैनल ने 6 महीने पहले ही शेयर किया है। कशिश के इस डांस वीडियो को अब तक हजारों व्‍यूज मिल चुके हैं।

बता दें कि कशिश चौधरी जिस गाने 'ठुमका लाख लाख' का पर डांस कर रही हैं, वह एक सुपरहिट हरियाणवी गाना है, जिसे दिग्‍गज सिंगर हरजीत दीवाना ने गाया है। हरजीत ने ही इस गाने के बोल भी लिखे हैं, जबकि इसका संगीत 'जीआर म्‍यूजिक' ने कम्‍पोज किया है। 

जरूरी खबरें