Tuesday 14th of October 2025

ब्रेकिंग

देहरादून:मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दैनिक भास्कर न्यूज़ ऐप का किया लोकार्पण

चंपावत:चौड़ा राजपुर में श्री राम फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ। खूना बोरा ने जीता उद्घाटन मुकाबला।

चंपावत:सीएम के दौरे को लेकर 15 अक्टूबर को चम्पावत की यातायात व्यवस्था मैं बदलाव

लोहाघाट:ओकलैंड पब्लिक स्कूल की गीतांक्षी पांडे का तबला वादन में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु चयन।

देहरादून:1456 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री ने प्रदान किये नियुक्ति पत्र।

: लोहाघाट:राय नगर चौड़ी में अराजक तत्वों ने प्राथमिक विद्यालय के ताले तोड़ कॉपी किताबों को किया आग के हवाले

Laxman Singh Bisht

Fri, Mar 1, 2024
राय नगर चौड़ी में अराजक तत्वों ने प्राथमिक विद्यालय के ताले तोड़ कॉपी किताबों को किया आग के हवाले राय नगर चौड़ी के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के अज्ञात अराजक तत्वों ने दरवाजे तोड़कर कापी किताबों को आग के हवाले कर दिया है शुक्रवार को लोहाघाट थाने के एसओ सुरेंद्र सिंह कोरंगा ने बताया 1 मार्च को सुबह 112 नंबर पर रायनगर चोड़ी स्कूल में आग लगने की सूचना आई थी जिसके बाद पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची एसओ ने बताया अराजक तत्वों ने विद्यालय के दरवाजे और कमरों के अंदर बॉक्स में लगे तालों को तोड़ने के साथ अलमारी में रखी किताबों को आग के हवाले कर दिया घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंचे प्रभारी प्रधानाध्यापक महेश चंद्र उप्रेती ने बताया कि विद्यालय में एक भी विद्यार्थी ना होने से राय नगर चौड़ी का स्कूल पिछले एक साल से बंद है इस वजह से इस स्कूल में काफी किताब और स्कूल के अन्य सामग्री रखी गई थी वहीं अग्निशमन अधिकारी चंदन राम ने बताया दमकल कर्मियों ने काफी देर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया वही ग्राम प्रधान जितेंद्र राय ने कहा विद्यालय परिसर अराजक तत्वों का अड्डा बना हुआ है उन्होंने कहा ऐसे ही लोगों ने इस करतूत को अंजाम दिया है वहीं एसओ कोरंगा ने कहा अभी तक मामले की कोई तहरीर नहीं मिली है  पुलिस मामले की जांच कर रही है पुलिस अराजक तत्वों के साथ शक्ति से निपटेगी साथ ही इस क्षेत्र में पुलिस गस्त बढ़ाई जाएगी वही लोग इस घटना को नशेड़ियों से जोड़कर देख रहे हैं

जरूरी खबरें