: चंपावत:जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर लगा पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण शिविर

Laxman Singh Bisht
Wed, Dec 11, 2024
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की पहल पर लगा पशु चिकित्सा शिविर
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चंपावत के निर्देशानुसार चंपावत जिले के ग्राम सैन्द्रक में 10 दिसंबर राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के अवसर पर पशु स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण शिविर का आयोजन किया गया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा शिविर में मौजूद लोगों को को अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस के बारे में जानकारी देने के साथ-साथ जागरूक किया गया पीएलबी गोविंद महर ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया विश्व मानवाधिकार दिवस हर साल 10 दिसंबर को मनाया जाता है। यह समानता, स्वतंत्रता और मानवीय गरिमा के प्रति सार्वभौमिक प्रतिबद्धता का प्रमाण है। मानवाधिकार अच्छे सुरक्षात्मक और परिवर्तनकारी शक्ति के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस दौरान पीएलबी गोविंद महर के द्वारा ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए व्यक्तियों को 14 दिसंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी दी गई l
