Saturday 18th of October 2025

ब्रेकिंग

चंपावत:दीपावली पर परिवहन विभाग का सघन चैकिंग अभियान 147 वाहनों के विरुद्ध 171 चालान की कार्रवाई

लोहाघाट:01 किलो 970 ग्राम चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार पुलिस और एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई।

चंपावत: ‘दिशा’ समिति की बैठक सम्पन्न विकास कार्यों में तेजी, नवाचार को बढ़ावा और समयबद्ध क्रियान्वय

लोहाघाट:पीएम श्री जीआईसी दिगाली चौड़ में सामाजिक विज्ञान महोत्सव का आयोजन।छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर किया प्रतिभाग।

चंपावत:राशन कार्ड धारकों के लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य - अंतिम तिथि 20 नवंबर

रिपोर्ट:लक्ष्मण बिष्ट : लोहाघाट:01 किलो 970 ग्राम चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार पुलिस और एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई।

Laxman Singh Bisht

Sat, Oct 18, 2025

01 किलो 970 ग्राम चरस के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार पुलिस और एएनटीएफ की बड़ी कार्रवाई।

खटीमा बेचने ले जा रही थी चरस

एसपी चंपावत के निर्देश पर चंपावत पुलिस इस वर्ष करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ बरामद कर कई तस्करों को भेज चुकी है जेल।लोहाघाट पुलिस , एएनटीएफ व एसओजी टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है ।एसपी चंपावत अजय गणपति के निर्देश पर चंपावत पुलिस के द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया गया है ।अभी तक चंपावत पुलिस इस वर्ष करोड़ों रुपए के नशीले पदार्थ बरामद कर कई नशा तस्करों को जेल भेज चुकी है ।एसपी चंपावत के निर्देश पर लोहाघाट पुलिस व एएनटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में टीम ने 17 अक्टूबर शाम को मरोड़ाखान व मल्ला बापरू के बीच एक महिला तस्कर को 01 किलो 970 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है ।थाना अध्यक्ष लोहाघाट अशोक कुमार सिंह ने बताया बाराकोट ब्लॉक की मल्ला बापरू निवासी लक्ष्मी फर्त्याल पत्नी ललित फर्त्याल को टीम में 01 किलो 970 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया है ।आरोपी महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। आज आरोपी महिला को माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। मामले में एसओ चंपावत अजय गणपति ने बताया महिला ने चरस को गांव से ही थोड़ी थोड़ी मात्रा में खरीदा था और वह इस चरस को खटीमा बेचने ले जा रही थी।पुलिस टीम में एसआईं सोनू सिंह प्रभारी एएनटीएफ, उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट, प्रभारी एसओजी,उपनिरीक्षक सुमिता राणा,हेड कांस्टेबल मतलूब खान,हेड कांस्टेबल गणेश बिष्ट,हेड कांस्टेबल महेंद्र डंगवाल,का0 राजकुमार,का0 अशोक वर्मा,का0 सू़ूरज कुमार, म0का0 पुर्णिमा पाण्डेय आदि शामिल रहे।

जरूरी खबरें