: चम्पावत:नाखुड़ा (भिंगराड़ा)भागवत कथा में उमड़ा जन शैलाब
Tue, Sep 19, 2023
नाखुड़ा (भिंगराड़ा)भागवत कथा में उमड़ा जन शैलाब दूर-दूर क्षेत्र से पहुंच रहे हैं भक्त
भिंगराड़ा- श्री शिव मन्दिर लधौन देवता खरही के समस्त भक्त जनों के तत्वावधान में चल रही श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के दूसरे दिन कथा वाचक मानस रत्न प्रकाश कृष्ण शास्त्री द्वारा शुकदेव जन्म, परीक्षित श्राप और अमर कथा का वर्णन करते हुए बताया कि “नारद जी के कहने पर पार्वती जी ने भगवान शिव से पूछा कि उनके गले में जो मुंडमाला है वह किसकी है तो भोलेनाथ ने बताया वह मुंड किसी और के नहीं बल्कि स्वयं पार्वती जी के हैं। हर जन्म में पार्वती जी विभिन्ना रूपों में शिव की पत्नी के रूप में जब भी देह त्याग करती शंकर जी उनके मुंड को अपने गले में धारण कर लेते पार्वती ने हंसते हुए कहा हर जन्म में क्या मैं ही मरती रही, आप क्यों नहीं।
शंकर जी ने कहा हमने अमर कथा सुन रखी है पार्वती जी ने कहा मुझे भी वह अमर कथा सुनाइए शंकर जी पार्वती जी को अमर कथा सुनाने लगे। शिव-पार्वती के अलावा सिर्फ एक तोते का अंडा था जो कथा के प्रभाव से फूट गया उसमें से श्री सुखदेव जी का प्राकट्य हुआ कथा सुनते सुनते पार्वती जी सो गई वह पूरी कथा श्री सुखदेव जी ने सुनी और अमर हो गए शंकर जी सुखदेव जी के पीछे उन्हें मृत्युदंड देने के लिए दौड़े। सुखदेव जी भागते भागते व्यास जी के आश्रम में पहुंचे और उनकी पत्नी के मुंह से गर्भ में प्रविष्ट हो गए। 12 वर्ष बाद श्री सुखदेव जी गर्व से बाहर आए इस तरह श्री सुखदेव जी का जन्म हुआ।
कथा व्यास जी ने बताया कि भगवान की कथा विचार, वैराग्य, ज्ञान और हरि से मिलने का मार्ग बता देती है। राजा परीक्षित के कारण भागवत कथा पृथ्वी के लोगों को सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। समाज द्वारा बनाए गए नियम गलत हो सकते हैं किंतु भगवान के नियम ना तो गलत हो सकते हैं और नहीं बदले जा सकते हैं।कथा व्यास जी ने उन्होंने कहा कि भागवत के चार अक्षर इसका तात्पर्य यह है कि भा से भक्ति, ग से ज्ञान, व से वैराग्य और त त्याग जो हमारे जीवन में प्रदान करे उसे हम भागवत कहते है। इसके साथ साथ भागवत के छह प्रश्न, निष्काम भक्ति, 24 अवतार श्री नारद जी का पूर्व जन्म, परीक्षित जन्म, कुन्ती देवी के सुख के अवसर में भी विपत्ति की याचना करती है। क्यों कि दुख में ही तो गोविन्द का दर्शन होता है। जीवन की अन्तिम बेला में दादा भीष्म गोपाल का दर्शन करते हुये अद्भुत देह त्याग का वर्णन किया। साथ साथ परीक्षित को श्राप कैसे लगा तथा भगवान श्री शुकदेव उन्हे मुक्ति प्रदान करने के लिये कैसे प्रगट हुये इत्यादि कथाओं का भावपूर्ण वर्णन किया।
साथ ही श्रीमद् भागवत तो दिव्य कल्पतरु है यह अर्थ, धर्म, काम के साथ साथ भक्ति और मुक्ति प्रदान करके जीव को परम पद प्राप्त कराता है। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत केवल पुस्तक नही साक्षात श्रीकृष्ण स्वरुप है। इसके एक एक अक्षर में श्रीकृष्ण समाये हुये है। उन्होंने कहा कि कथा सुनना समस्त दान, व्रत, तीर्थ, पुण्यादि कर्मो से बढ़कर है। कथा सुनकर पांडाल में उपस्थित श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। कथा के मध्य में मेरी लगी श्याम संग प्रीत और मां की ममता के महत्व का भजन सुनकर भक्त आत्मसात हो गये।
दूसरे दिन के मुख्य यजमान - मुकेश भट्ट के साथ समस्त क्षेत्रीय जनता, इस कथा का लाइव प्रसारण प्रकाश कृष्ण शास्त्री यूट्यूब चैनल एवं सोशल मीडिया पर भी किया जा रहा है।कथा स्थल में यजमानों सहित कई गणमान्य अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज करवाई।
: लोहाघाट:महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ गणेश महोत्सव का हुआ आगाज
Tue, Sep 19, 2023
महिलाओं की भव्य कलश यात्रा के साथ गणेश महोत्सव का हुआ आगाज 10 दिन तक चलेगा महोत्सव
मंगलवार को रिशेश्वर मंदिर लोहाघाट से रामलीला मैदान तक क्षेत्र की महिलाओं के द्वारा निकाली गई भव्य कलश यात्रा के साथ ही लोहाघाट में 10 दिवसीय गणेश महोत्सव का भव्य शुभारंभ हो गया मंगलवार को रिश्वेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद महिलाओं ने लोहाघाट नगर में भव्य कलश यात्रा निकाली जिसमें क्षेत्र की सैकड़ो महिलाएं शामिल रही मुख्य यजमान सतीश पांडे , अमित जुकरिया व महेश बोहरा सपत्नीक रहे
गणेश महोत्सव कमेटी अध्यक्ष अमित जुकरिया व सचिव दीपक जोशी ने बताया मंगलवार को महोत्सव का शुभारंभ हो गया है नवग्रह पूजन के साथ भगवान गणपति की मूर्ति स्थापित करी गई है 10 दिन तक रामलीला मैदान में चलने वाले महोत्सव में अयोध्या से आए हुए पंडित ज्ञान द्विवेदी के द्वारा भक्तों को दोपहर 2:00 बजे से साम 5:00 बजे तक राम कथा सुनाई जाएगी तथा 28 सितंबर को हवन यज्ञ व विशाल भंडारे के साथ गणपति मूर्ति का विसर्जन किया जाएगा
उन्होंने क्षेत्र की जनता से अधिक से अधिक संख्या में आकर महोत्सव को सफल बनाने की अपील करी है महोत्सव में नगर पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ,हरीश मेहता, जीवन गहतोड़ी ,विक्की ओली, चंद्रशेखर जोशी, राजू गरकोटी, सचिन जोशी,संजय फर्त्याल, गोविन्द बोहरा सहित क्षेत्र के लोगों के द्वारा सहयोग किया जा रहा है
: लोहाघाट:सामवेदी तिवारी समुदाय के लोगों ने धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन का पर्व
Sat, Sep 16, 2023
लोहाघाट के ईड़ाकोट गांव के सामवेदी तिवारी समुदाय के लोगों ने रक्षा बंधन के पर्व को धूमधाम से मनाते हुए नई यज्ञोपवीत धारण कर राखी बांधी आज हस्त नक्षत्र युक्त प्रतिपदा युक्त द्वितीया तिथि में तिवारी समुदाय के गांव ईडाकोट के श्री रिषेश्वर शिव मंदिर में सामदेव उपाकर्म (हरताली) के लिए भुवन पांडेय(पुरोहित) , हरीश तिवारी, श्री रमेश चंद्र, शंकर दत्त तिवारी, महेश तिवारी, बसंत कुमार तिवारी, बबलू तिवारी,
किशोर तिवारी, अमित तिवारी, हिमांशु तिवारी, रोहित तिवारी, अशोक तिवारी, हर्षित तिवारी आदि सामवेदी तिवारी जनों ने स्नान के उपरांत पूजा प्रारंभ करी तथा तदुपरांत अपराह्न 2 बजे पूर्ण विधि विधान के साथ यज्ञोपवीत धारण की गई तथा राखी बंधवाई । सायंकाल सामुहिक भोज का आयोजन किया जायेगा मालूम हो सामवेदी तिवारी समुदाय के लोग हरतालिका पर्व पर ही रक्षाबंधन मनाते हैं